Hindi

भोजपुरी की 7 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर

Hindi

आम्रपाली दुबे

37 साल की आम्रपाली 16 साल से भोजपुरी फिल्मों में एक्टिव हैं। वे 'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'बम बम बोल रहा है काशी', लल्लू की लैला' और 'डोली सजा के रखना' जैसी फिल्मों में दिखी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रानी चटर्जी

रानी चटर्जी को भोजपुरी में काम करते 19 साल हो गए हैं। 34 साल की यह एक्ट्रेस 'ससुरा बड़ा पैसा वाला', ‘देवरा बड़ा सतावेला’,  'सखी के ब्याह' जैसी फिल्मों से दर्शकों पर छाप छोड़ चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा सिंह

'सत्या;, 'धड़कन', 'सरकार राज' और 'मां तुझे सलाम' जैसी भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 14 साल से भोजपुरी दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मोनालिसा (अंतरा विश्वास)

41 साल की मोनालिसा 27 साल से एक्टिंग वर्ल्ड में हैं। उन्होंने भोजपुरी में 'भोले शंकर', हो गइनी दीवाना तोहरा प्यार में' और 'देवरा बड़ा सतावेला' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंजना सिंह

33 साल की अंजना सिंह को भोजपुरी फिल्मों में काम करते हुए 12 साल हो गए हैं। वे 'एक और औलाद', 'राजाजी लव यू', 'नागराज' और 'सनकी दरोगा' जैसी भोजपुरी फिल्मों में नज़र आई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

काजल रघवानी

13 साल से भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय काजल रघवानी ने 'देवरा भइल दीवाना', 'पटना से पाकिस्तान', 'मजाज़' और मेहंदी लगा के रखना' जैसी फ़िल्में की हैं। वे अभी 33 साल की हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रियंका पंडित (चिंटू)

32 साल की प्रियंका पंडित को पर्दे पर चिंटू नाम से भी जाना जाता है। वे एक MMS वायरल होने के बाद चर्चा में रही थीं। इसके बाद से कृष्ण भक्त बनकर जिंदगी जी रही हैं।

Image credits: Social Media

Green Skirt, क्रॉप टॉप में Monalisa ने दिखाई कातिल अदाएं, ट्राय करें

लाल जोड़े में दिखी Anjana Singh, ठाकुरगंज में दिखेगा ग्लैमरस अवतार

पाई- पाई को मोहताज, झोपड़ पट्टी में घर, पहले एक्टर फिर बना सांसद

'कमर के कमाई', Khesari Lal Yadav के साथ नम्रता मल्ला ने लगाई आग