लाल जोड़े में दिखी Anjana Singh, ठाकुरगंज में दिखेगा ग्लैमरस अवतार
Hindi

लाल जोड़े में दिखी Anjana Singh, ठाकुरगंज में दिखेगा ग्लैमरस अवतार

 ठाकुरगंज में दिखेगा अंजना सिंह का दमदार किरदार
Hindi

ठाकुरगंज में दिखेगा अंजना सिंह का दमदार किरदार

"ठाकुरगंज" को आदित्य कुमार झा ने प्रोड्यूस किया है। नीरज रणधीर ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इसमें लीड रोल निभाया है।

Image credits: Our own
ठाकुरगंज से अंजना सिंह का लुक हुआ रिवील
Hindi

ठाकुरगंज से अंजना सिंह का लुक हुआ रिवील

फिल्म के टाइटल ठाकुरगंज ये बताने के लिए काफी है कि फिल्म की स्टोरी का प्लॉट गांव और उसके दबंगों की कहानी है।

Image credits: Our own
ठाकुरगंज को बड़े पैमाने पर किया गया शूट
Hindi

ठाकुरगंज को बड़े पैमाने पर किया गया शूट

हालांकि इस फिल्म की स्टोरी के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है। मेकर के मुताबिक ये मूवी बेहद बेहतरीन है। इसे बड़े पैमाने पर शूट किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

अंजना सिंह को फोकस करके लिखी गई फिल्म

फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा ने कहा कि ठाकुरगंज की शानदार पटकथा लिखी गई है। फिल्म की कहानी फैमिली है, ये दर्शकों को जरुर अट्रेक्ट करेगी ।

Image credits: Our own
Hindi

अंजना सिंह ने की खूब मेहनत

अंजना सिंह ने ठाकुरगंज फिल्म को बेहतरीन मौका बताया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और वे अपने किरदार को लेकर एक्साइटेड हैं। इसके लिए खूब मेहनत कर रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अंजना सिंह के अपोजिट राहुल सिंह

 सुशील सिंह, परी सिंघानिया, रितु सिंह, अंजलि, माही खान, प्रदीप शर्मा, प्रभु, सुनील सिंह, कुणाल ठाकुर, परितोष और सोनू यादव ठाकुरगंज में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।

Image credits: Our own

पाई- पाई को मोहताज, झोपड़ पट्टी में घर, पहले एक्टर फिर बना सांसद

'कमर के कमाई', Khesari Lal Yadav के साथ नम्रता मल्ला ने लगाई आग

2024 में Namrata Malla का सबसे बोल्ड लुक,ब्रालेस होकर खोले कोट के बटन

2024 की अपकमिंग मूवी, गोविंदा, चंकी को कॉपी करेंगे ये Bhojpuri स्टार