2024 की अपकमिंग मूवी, गोविंदा, चंकी को कॉपी करेंगे ये Bhojpuri स्टार
Bhojpuri Jan 19 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Our own
Hindi
“आंखें” के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू
भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा था। वहीं उनकी साल 2024 में रिलीज़ होने जा रही भोजपुरी फिल्म “आंखें” के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है ।
Image credits: Our own
Hindi
दो एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे प्रदीप पांडेय चिंटू
“आंखें” में प्रदीप पांडेय चिंटू एक्ट्रेस आस्था सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे ।फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ यामिनी सिंह भी लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
आखें फिल्म की पिक्स हुईं वायरल
आंखें फिल्म के सेट से आस्था सिंह और चिंटू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है। फिल्म का निर्माण संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल कर रही है।
Image credits: Our own
Hindi
हिंदी फिल्म आंखें का बन रहा रीमेक
प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह स्टारर फिल्म “आंखें” गोविंदा और चंकी पांडे की हिंदी की सुपरहिट फिल्म आंखें का रीमेक है, जिसे भोजपुरी में बनाया जा रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
आंखें की स्टार कास्ट
भोजपुरी मूवी आखें में सुशील सिंह, आशीष सिंह बंटी, संजय पांडे, नीलम पांडे, अंशु तिवारी, मिथिलेश, किशोर गुप्ता ने लीड रोल किया है।
Image credits: Our own
Hindi
फिल्म में दिखाई देंगी कई फीमेल एक्ट्रेस
आस्था सिंह, रचना यादव, श्रद्धा नवल, लोटा तिवारी, बबलू खान और अंकुश कहार भी भोजपुरी फिल्म में दिखाई देंगे।
Image credits: Our own
Hindi
आंखें की धांसू कहानी
फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। फिल्म में मधुकर आनंद ने म्यूजिक दिया है। फिल्म में धांसू एक्शन सीन फिल्माने में मल्लेश ने सपोर्ट किया है।