Hindi

2024 की अपकमिंग मूवी, गोविंदा, चंकी को कॉपी करेंगे ये Bhojpuri स्टार

Hindi

“आंखें” के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू

भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा था। वहीं उनकी साल 2024 में रिलीज़ होने जा रही भोजपुरी फिल्म “आंखें” के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है ।

Image credits: Our own
Hindi

दो एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे प्रदीप पांडेय चिंटू

“आंखें” में प्रदीप पांडेय चिंटू एक्ट्रेस आस्था सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे ।फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ यामिनी सिंह भी लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आखें फिल्म की पिक्स हुईं वायरल

आंखें फिल्म के सेट से आस्था सिंह और चिंटू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है। फिल्म  का निर्माण संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल कर रही है।

Image credits: Our own
Hindi

हिंदी फिल्म आंखें का बन रहा रीमेक

प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह स्टारर फिल्म “आंखें” गोविंदा और चंकी पांडे की हिंदी की सुपरहिट फिल्म आंखें का रीमेक है, जिसे भोजपुरी में बनाया जा रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

आंखें की स्टार कास्ट

भोजपुरी मूवी आखें में सुशील सिंह, आशीष सिंह बंटी, संजय पांडे,  नीलम पांडे, अंशु तिवारी, मिथिलेश, किशोर गुप्ता ने लीड रोल किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

फिल्म में दिखाई देंगी कई फीमेल एक्ट्रेस

आस्था सिंह, रचना यादव, श्रद्धा नवल, लोटा तिवारी, बबलू खान और अंकुश कहार भी भोजपुरी फिल्म में दिखाई देंगे।

Image credits: Our own
Hindi

आंखें की धांसू कहानी

फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। फिल्म में मधुकर आनंद ने म्यूजिक दिया है। फिल्म में धांसू एक्शन सीन फिल्माने में मल्लेश ने सपोर्ट किया है। 

Image credits: Our own

अयोध्या के श्रीराम पर झूमकर नाचे सांसद, महादेव के भक्त हैं Ravi Kishan

खेसारी से हुईं दूर, काजल राघवानी इस एक्टर के प्यार में पड़ी, Viral Pic

2024 Lok Sabha Election लड़ेंगे ये एक्टर, राम भक्ति में दिखे लीन

Akshara Singh का गाउन लुक New Year पार्टी को बनाएगा स्पेशल, ट्राय करें