Bhojpuri

भोजपुरी पर्दे पर आकांक्षा अवस्थी मचाएंगी धमाल, दमदार रोल में आएंगी नजर

Image credits: Social Media

3 फिल्मों में नजर आएंगी आकांक्षा

आकांक्षा अवस्थी इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं। फिलहाल उनकी 3 फिल्में रिलीज को तैयार हैं, जो हैं 'हमार दबंग बहुरिया', 'अम्बा' और 'मेरे पापा'।

Image credits: Social Media

दर्शकों को पसंद आएंगी आकांक्षा की फिल्में

इन तीनों फिल्मों में एक बार फिर से आकांक्षा का किरदार दर्शकों के ऊपर जादू बिखेरने वाला है। ये तीनों फिल्में अपने आप में खास होने वाली हैं।

Image credits: Social Media

आकांक्षा को काम करके आता है मजा

आकांक्षा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'फिल्मों की कहानी को पर्दे पर जीने में खूब मजा आता है और उनके लिए हार्ड वर्क भी करना होता है।'

Image credits: Social Media

आकांक्षा ने लोगों को कहा शुक्रिया

'लेकिन दर्शकों ने अपने प्यार-आशीर्वाद से जो मुकाम इतने कम समय में मुझे दिया है, उसके लिए मैं दिल से शुक्रिया कहती हूं। इसी का परिणाम है कि आज मेरी 3 फिल्में आने को तैयार हैं।'

Image credits: Social Media

आकांक्षा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

आकांक्षा ने इसके अलावा बताया कि उनकी 4 अन्य फिल्मों की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।

Image credits: Social Media

आकांक्षा और काम करने के लिए हैं तैयार

आकांक्षा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मेरी अब तक की जर्नी अच्छी रही है, लेकिन अभी और काम करना है। और भी लक्ष्यों को पार करना है।

Image credits: Social Media

आकांक्षा 2006 से कर रही हैं काम

आपको बता दें आकांक्षा अवस्थी ने 2006 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Social Media