Hindi

पटना में जनता के सामने रो पड़ी अक्षरा सिंह, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Hindi

पटना पहुंचकर अक्षरा सिंह को याद आए पुराने दिन

अक्षरा सिंह अपने होमटाउन पटना के दानापुर पहुंची थी। यहां अपने लोगों को देखकर वे इमोशनल हो गईं ।

Image credits: Our own
Hindi

मेंसवेयर का इंडोर्समेंट करने पहुंची अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस पटना में एक ब्रांड फॉरेंसिक मेंसवेयर का इंडोर्समेंट करने पहुंची थी । उन्होंने कहा कि वे यहीं पली बढ़ी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अक्षरा सिंह ने अपनी सक्सेस को बताया जनता का आशीर्वाद

अक्षरा सिंह ने इस इवेंट में कहा कि मैं जनता के प्यार और आशीर्वाद से सुपरस्टार बन कर सबके सामने हूं। इसी जनता की वजह में इस मुकाम तक पहुंची हूं ।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

लड़कों को भी सुंदर दिखने का हक : अक्षरा सिंह

मेंसवेयर स्टोर के इंडोर्समेंट के प्रमोशन के दौरान अक्षरा सिंह ने कहा, सुंदर दिखने का हक लड़कों भी है। लड़कियों के इसका एकाधिकार नहीं हैं।

Image credits: akshara singh instagram
Hindi

पटना की जनता के सामने इमोशनल हुईं अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह अपने आसपास इतने चाहने वालों को देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाईं। लोगों का प्यार देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए ।

Image credits: Akshara Singh instagram
Hindi

अक्षरा सिंह के नाम दर्ज कई सुपरहिट गाने

अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं।  उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव के साथ कई सुपरहिट गानों में काम किया है। 

Image credits: Akshara Singh instagram
Hindi

अक्षरा सिंह ने फिल्मों, टीवी सीरियल में किया काम

अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ सत्यमेव जयते से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया  था । उन्होंने टीवी सीरियल काला टीका, सर्विस वाली बहू में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।  

Image credits: instagram

मोनालिसा ने फ्लोरल बिकिनी पहन सावन में दिखाया कातिलाना अंदाज़

फिल्मों में ही नहीं टीवी सीरियल में भी एक्टिंग कर चुकीं अक्षरा सिंह

नम्रता मल्ला ने ब्लू ब्रालेट में पार की बेशर्मी की हदें,देखें किलर लुक

Prachi Singh के बिकिनी लुक पर ठहर गई फैंस की निगाहें, देखें 9 PICS