25 साल पहले ऐसी दिखती थीं येTop 6 भोजपुरी एक्ट्रेस,आया इतना बड़ा बदलाव
Hindi

25 साल पहले ऐसी दिखती थीं येTop 6 भोजपुरी एक्ट्रेस,आया इतना बड़ा बदलाव

बचपन और जवानी में आया बड़ा बदलाव
Hindi

बचपन और जवानी में आया बड़ा बदलाव

एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर पजेसिव होती हैं। वे हर हाल में सुंदर दिखना चाहती हैं, सर्जरी भी कराती हैं। मेकअप के बिना तो घर से निकलती ही नहीं,ऐसे में  बचपन की तस्वीरें देखना बनता है। 

Image credits: @Amrapali Dubey
भोजपुरी एक्ट्रेस के टीनएज लुक
Hindi

भोजपुरी एक्ट्रेस के टीनएज लुक

फैंस हमेशा से फेवरेट हीरोइन का असली लुक देखने की ख्वाहिश रखते हैं। 6 भोजपुरी एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। आप ही फैसला करें ये बदलाव असली है या इसमें कोई लोचा है।

Image credits: social media
Amrapali dubey
Hindi

Amrapali dubey

आम्रपाली दुबे सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार की जाती है। बचपन में भी वे उतनी ही क्यूट थीं। 

Image credits: social media
Hindi

आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे बचपन में बहुत क्यूट थी, वो मासूमियत आज भी बरकरारह है। उन्होंने निरहुआ हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था।

Image credits: social media
Hindi

बचपन से क्यूट दिखती हैं अक्षरा

अक्षरा सिंह का बचपन फिल्मों के बीच ही बीता है । उनके पिता  अपन जवानी से भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 

Image credits: social media
Hindi

अक्षरा सिंह ( akshara singh )

रवि किशन के साथ सत्यमेव जयते से शुरुआत करने वाली अक्षरा सिंह में बहुत चेंज आ गया है। वे पहले बेहद ग्लैमरस हो गई हैं।

Image credits: social media
Hindi

kajal raghwani

टीनएज में काजल राघवानी क्यूट और थोड़ी सी सांवली थी ।  

Image credits: social media
Hindi

काजल राघवानी

 गुजरात से भोजपुरी इंडस्ट्री को ज्वाइन करने वाली काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने कई हिट मूवी में काम किया है। हालांकि अब दोनों के बीच अनबन है।

Image credits: social media
Hindi

monalisa

बचपन में मोनालिसा आम बच्चियों की तरह दिखती थीं। 

Image credits: social media
Hindi

मोनालिसा

अपने स्टाइल और फैशन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 100 से ज्यादा भोजपुरी मूवी में काम किया है। फिल्मों से पहले वे कोलकाता के रेस्टारेंट में काम करती थीं।

Image credits: social media
Hindi

रानी चटर्जी

16 साल की उम्र में अपना करियर शुरु किया था। टीनएज में उनके नैन नख्श अट्रेक्टिव थे। 

Image credits: social media
Hindi

Rani chatterjee

भोजपुरी की सबसे सीनियर एक्ट्रेस में रानी चटर्जी का नाम शुमार है। वे अब बेहद ग्लैमरस दिखती हैं। 

Image credits: social media

आम्रपाली दुबे के बर्थडे पर हुई PM Modi की मिमिक्री,निरहुआ भी थे मौजूद

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी की 6 हीरोइन

बालकनी से दिखता समंदर का व्यू, अक्षरा सिंह के घर के कोने-कोने की PICS

बेडरूम में बेकाबू हुईं खेसारी लाल की एक्ट्रेस,खाली व्हाइट शर्ट में...