Bhojpuri

कौन है वो एक्ट्रेस, 120 रु दिन से शुरु किया काम, अब करोड़ों की मालिकन

Image credits: Monalisa instagram

41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं मोनालिसा

भोजपुरी एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाने वाली मोनालिसा 21 नवंबर को अपना 41 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म साल 1982 में कोलकाता में हुआ था ।

Image credits: instagram

मोनालिसा ने अंकल के कहने पर बदला नाम

मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है। टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने इसी नाम से पहचान बनाई थी । हालांकि उनके अंकल के कहने पर  एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर मोनालिसा कर लिया था ।

Image credits: instagram

दर्शकों की फेवरेट हैं मोनालिसा

मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया था । एक दौर में वे यहां टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती थीं ।

Image credits: monalisa instagram

भोजपुरी इंडस्ट्री ने दिलाई पहचान

मोनालिसा ने 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। वे सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस  में शुमार की जाती हैं।

Image credits: monalisa instagram

मोनालिसा ने होटल में किया काम

ग्लैमर की दुनिया में आने से पहले मोनालिसा महज़ 120 रुपए दिन के हिसाब से एक होटल में काम करती थी ।

Image credits: Monalisa instagram

भोजपुरी इंडस्ट्री में किया डेब्यू

मोनालिसा ने भोजपुरी मूवी 'कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाईके' से अपना इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा ।

Image credits: monalisa instagram

मोनालिसा की नेटवर्थ

रिपोर्टस के मुताबिक मोनालिसा की नेटवर्थ 2.5 मिलियन डॉलर ( तकरीबन 24 करोड़ रुपए) है। इस इनकम में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। साल 2018-2019 में उनकी नेटवर्थ महज 1.5 मिलियन डालर थी ।

Image credits: instagram

मोनालसा की फीस

मोनालिसा एक फिल्म के लिए 9 से 10 लाख रुपए फीस वसूलती हैं। वे वेब सीरीज और टीवी सीरियल के एक एपिसोड के लिए वो 50 हजार चार्ज करती हैं।

Image credits: Monalisa Instagram

मुंबई में बनाया आशियाना

मोनालिसा मुंबई के आलीशान अपार्टमेंट में अपने पति विक्रम सिंह राजपूत के साथ रहती हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

Image credits: Monalisa instagram

मोनालिसा का वर्क फ्रंट

मोनालिसा हिंदी फिल्म 'मनी है तो हनी है', 'सात सहेलियां' में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, उड़िया फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं।

Image credits: monalisha instagram