Hindi

भोजपुरी एक्ट्रेस के चेहरे पर बिखरी छठ की छटा, साथ मिली 2 Good News

Hindi

पूरी दुनिया में मनाया का छठ का 3 दिनी त्यौहार

बीते 3 दिनों से देश-विदेश में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा था।

Image credits: adobe stock
Hindi

सूर्य की आराधना के साथ ही 3 दिनी छठ महापर्व संपन्न

पहले दिन नहाये खाये, छठ पूजा, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को पानी में खड़े होकर अर्घ ,चौथे दिन सुबह पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को आग देकर छठ व्रत का समापन हो गया है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शालू सिंह का जन्मदिन

भोजपुरी एक्ट्रेस शालू सिंह के लिए आज यानि 8 नवंबर का दिन बेहद सुखद रहा । दरअसल शुक्रवार को वे अपना बर्थडे भी सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: @shalu singh
Hindi

शालू सिंह के लिए दोहरी खुशी

भोर होते ही शालू सिंह ने पूरा श्रृंगार करके डलिया, सूपा सजाकर भगवान सूर्य की उपासना करके उनसे अच्छे स्वास्थ्य का वर मांगा।

Image credits: @shalu singh
Hindi

शालू सिंह ने खुद बताया भाग्यशाली

शालू सिंह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि छठ पर्व के दौरान उनका जन्मदिन आया, वे इसे छठी मैया का उपकार बता रही हैं। वे मानती हैं कि उन्हें इस बार खूब आशीर्वाद मिला है।

Image credits: @shalu singh
Hindi

छठी मैया ने दिया जीवन

शालू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि मेरा जन्म ही छठ माता के आशीर्वाद से हुआ है। छठ मैया की असीम कृपा हमारे परिवार पर रही है।

Image credits: @shalu singh
Hindi

फैंस को कहा थैंक्स

शालू सिंह ने इस मौके पर अपने फैंस को थैंक्स करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं देने वाले सभी शुभचिंतकों को मैं तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।'

Image credits: @shalu singh
Hindi

शालू सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग

शालू सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारा हैं, वे जितनी खूबसूरत हैं, उतनी टेलेंटेड भी हैं।

Image credits: @shalu singh
Hindi

शालू सिंह ने दी दनादन हिट

शालू सिंह की की बैक टू बैक तीन भोजपुरी फ़िल्मों सास अनाड़ी बहु खिलाड़ी, हम साथ साथ, 'झगड़ा गोतीन गोतीन के' को जबरदस्त टीआरपी मिली हैं।

Image credits: @shalu singh

पिता ने छुए पैर-मां ने दुलारा…छठ पर अक्षरा सिंह की टॉप तस्वीरें वायरल

छत पर गेहूं धोती दिखी टॉप एक्ट्रेस, पहले Chhath के लिए खुद किया हर काम

गोल्डन सीक्विन लहंगा चोली में नेहा मलिक ने उड़ाया गर्दा,छट के लिए रेडी

8 भोजपुरी STARS मनाते हैं छठ, 3 तो बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम