Hindi

सबा खान ने इस वजह से छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, शेयर की निकाह की तस्वीरें

Hindi

सबा खान के हाथों में लगी मेंहदी

भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान ने हाल ही में अपने निकाह की मेंहदी, हल्दी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: saba khan instagram
Hindi

सबा खान का ट्रेडीशनल लुक हुआ वायरल

सबा खान ट्रेडीशनल लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं । दुल्हन के वेश में देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

Image credits: saba khan instagram
Hindi

सबा खान को लगी हल्दी

सबा खान ने हाथों में हल्दी लगाए हुए पिक्स शेयर की हैं। शादी की रस्मों की ये तस्वीरें उनके फैन को बहुत पसंद आ रही हैं।

Image credits: saba khan instagram
Hindi

सबा खान ने कहा कुबूल है

सबा खान ने एक ग्रीन दुपट्टा ओढ़े हुए तस्वीर शेयर की है। जिसकी बॉर्डर पर "कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है." लिखा है ।

Image credits: saba khan instagram
Hindi

सबा खान ने आखिर किससे की शादी

सबा खान ने निकाह जरुर कर लिया है, लेकिन उनका दूल्हा कौन है, इसका खुलासा नहीं किया है।

Image credits: saba khan instagram
Hindi

सबा खान ने डिलीट की सभी पोस्ट

भोजपुरी एक्टेस सबा खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे ।

Image credits: saba khan instagram
Hindi

सबा खान ने नमाज़ को बताया जिंदगी

एक्ट्रेस सबा खान ने अपनी पर्सनॉल्टी के अपोजिट हिजाब में फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, नमाज के बिना कोई जिंदगी नहीं हैं । 

Image credits: saba khan instagram
Hindi

सबा खान बस इन चार लोगों को कर रहीं फॉलो

 सबा खान इस समय केवल चार लोगों को फॉलो कर रही हैं। इसमें islamic vibes, Mufti Tariq Masood, muftimenk और एक लड़की aafiya शामिल है।

Image credits: saba khan instagram
Hindi

सबा खान को इन दो एक्ट्रेस से किया कम्पेयर

सबा खान जिन लोगों को फॉलो कर रही हैं, उसमें तीन शख्सियत धर्म से ताल्लुक रखते हैं। इसे वजह से फैन उन्हें सना खान और जायरा वसीम से कम्पेयर कर रहे हैं।

Image credits: saba khan instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में बढ़ाई नौतपा की गर्मी

भोजपुरी एक्ट्रेस दिव्या रल्हन बोल्डनेस में देती हैं उर्फी को टक्कर

लग्जरी कार छोड़ रानी चटर्जी को पकड़नी पड़ी ट्रेन, जानिए क्या है वजह

Aalaynaa Datta ने इंडोनेशिया के बाली से शेयर किया किलर अंदाज़