Hindi

कौन है फीमेल Youtuberजिसकी हत्या कराना चाहते हैं सुपरस्टार Pawan singh

Hindi

पवन सिंह पर लगाया जान से मारने का आरोप

यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। उन्होंने पटना के कदमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

Image credits: @babita mishra
Hindi

महिला यू ट्यूबर को चार आरोपियों ने घेरा

महिला यूट्यूबर ने अपनी शिकायत में कहा कि दो मोटर साइकिल पर चार आरोपियों ने उसके सिर पर कट्टा रखकर पवन सिंह के रास्ते से हट जाने के लिए धमकाया है।

Image credits: @babita mishra
Hindi

थाने पहुंचकर पवन सिंह के खिलाफ

कदम कुआं थाना प्रभारी ने पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर की कंफर्मेशन की है। 

Image credits: @babita mishra
Hindi

पुलिस ने दी कॉन्फ्रेशन

पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर को एक महिला ने भोजपुरी सिंगर के खिलाफ हत्या की धमकी देने का आरोप लगाए हैं।

Image credits: @babita mishra
Hindi

गाड़ी रोककर सुनाया पवन सिंह का आदेश

बबीता मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर कहा कि पवन भैया का हुकुम है, ज्योति सिंह के मामले से दूर रहो, नहीं तो जान से जाओगी

Image credits: @babita mishra
Hindi

बबीता मिश्रा को व्हाट्सअप पर मिल रहीं धमकियां

बबीता मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो और पिक्स शेयर करके उन्हें धमकी दिए जाने का प्रूफ दिया है ।  

Image credits: @babita mishra
Hindi

'मैं बिहार की बेटी'

बबीता मिश्रा ने पटना में सीनियर पुलिस अधिकारियों को इस बाबत शिकायत दी है। वहीं सीएम नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है।

Image credits: @babita mishra
Hindi

बबीता मिश्रा ने मांगी सुुरक्षा

बबीता मिश्रा ने सरकार से अपनी जान की सुरक्षा के लिए जरुरी इंतजाम करने के लिए कहा । 

Image credits: @babita mishra

नवरात्रि से पहले रितेश पांडेय का देवी गीत 'नजरिया फेर द मईया'हुआ वायरल

Akshara Singh ने छोटी फ्रॉक में दिए बोल्ड पोज, Pawan Singh आए याद

इन 10 वजहों से Bhojpuri को मिली बंपर सक्सेस, अब विदेशों में भी धमक

देसी भाभी ने Bhojpuri गाने पर काटा बवाल, Hot अदाओं पर मर मिटे फैंस