Hindi

राष्ट्रपति ने बनवाई भोजपुरी मूवी,फिर ढोढ़ी,लहंगा ने कराई 2K CR की कमाई

Hindi

पहली भोजपुरी मूवी

भोजपुरी इंडस्ट्री की शुरुआत गंगा मैया तोहे पीयरी चढ़ाईबो फ़िल्म से हुई थी। इसका निर्माण विश्वनाथ प्रसाद शाहाबादी ने किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

साल 1963 में रिलीज़ हुई गंगा मैया तोहे पीयरी चढ़ाईबो

भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने बॉलीवुड एक्टर नाज़ीर हुसैन से भोजपुरी में फ़िल्म बनाने को कहा था। इसके बाद इस पर काम शुरु हुआ। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

5 लाख के बजट में बनी पहली भोजपुरी मूवी

गंगा मैया तोहे पीयरी चढ़ाईबो फ़िल्म के लिए 1.50 लाख का बजट रखा गया था, लेकिन उस दौर में ये आंकड़ा 5 लाख रुपये तक पहुंच गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कुमकुम और असीम की जोड़ी

गंगा मैया तोहे पीयरी चढ़ाईबो फ़िल्म में बनारस के कुमकुम और असीम ने लीड रोल निभाया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पहली भोजपुरी मूवी ने कराई 16 गुना कमाई

5 लाख में बनी इस फ़िल्म ने उस दौर में 80 लाख रुपये का कारोबार किया था। भोजपुरी इंडस्ट्री में साल 1980 के बाद डाउन फॉल आना शुरू हो गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रानी चटर्जी ने दिखाया था स्टनिंग लुक

साल 2003 में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी स्टारर फ़िल्म ससुरा बड़ा पैसावाला ने भोजपुरी इंडस्ट्री में जान फूंक दी थी।  

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्टकट से पैसा बना रहे भोजपुरी स्टार

पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह जैसे स्टार्स के गाने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज बटोरते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

चुम्मा, लहंगा का बोलबाला

भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लीलता पैर पसार चुकी है। ज्यादातर गाने लहंगा, चोली, रिमोट, ढोढी, चुम्मा जैसे शब्दों को हाइलाइट करके बनाए जाते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

दुनिया भर में मशहूर हुए भोजपुरी एक्टर

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का कारोबार 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Image Credits: FACEBOOK