Hindi

क्या करती हैं Manoj Tiwari की बेटी, चौंका देंगी इतनी सारी क्वालिटी

Hindi

रीति तिवारी ने ज्वाइन की बीजेपी

भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति तिवारी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रख चुकी हैं।

Image credits: @riti tiwari
Hindi

राजनीति, सिंगर और पढ़ाई में आगे

रीति तिवारी के बारे में मनोज तिवारी कह चुके हैं कि वो ऑल राउंडर है। अपनी हॉबी के अलावा वो पढ़ाई में भी शानदार है।

Image credits: @riti tiwari
Hindi

रीति तिवारी का रिलीज हुआ लेटेस्ट वीडियो

मनोज तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ी बेटी रीति तिवारी के हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो की जमकर तारीफ की है ।

Image credits: @riti tiwari
Hindi

इंग्लिश गानों की सिंगर है रीति तिवारी

मनोज तिवारी भले ही भोजपुरी में गाने गाते हैं, लेकिन उनकी बेटी इंग्लिश गानों में अपनी परफॉरमेंस देती है। उनके पिता इस पर बहुत गर्व करते हैं।

Image credits: @riti tiwari
Hindi

मनोज तिवारी ने रीति को बताया खुद से बेहतर सिंगर

मनोज तिवारी ने हाल ही में खुलासा किया है कि रीति मशहूर सिंगर बन गई हैं। सबसे अहम बात कि मैं भोजपुरी में गाता हूं लोकिन बेटी इंग्लिश गानों में बेहतरीन परफॉरमेंस देती है।

Image credits: @riti tiwari
Hindi

गीतकार भी हैं रीति तिवारी

मनोज तिवारी की बेटी तिवारी सॉन्ग राइटर भी हैं। वे भोजपुरी और इंग्लिश में गाने लिखती हैं।  

Image credits: @riti tiwari
Hindi

रीति तिवारी चलाती हैं एनजीओ

रीति तिवारी एक एनजीओ में भी काम करती हैं। वे सोशल और लोगों की भलाई के कामों में भी हाथ बंटाती हैं। 

Image credits: @riti tiwari

Neha Malik ने शर्ट की बटन खोल फ्लान्ट किए क्लीवेज, फैंस बोले - जानलेवा

Akshara- पवन सिंह दिखे होटल में,एक्ट्रेस ने ROSE देकर किसे किया प्रपोज

Amitabh Bachchan के जुम्मा-चुम्मा परPawan Singh,खेसारी लाल यादव की जंग

Sofia Ansari V/S Neha Malik : कर्वी फिगर देख भरने लगेगें आहें !