क्या करती हैं Manoj Tiwari की बेटी, चौंका देंगी इतनी सारी क्वालिटी
Bhojpuri Oct 14 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@riti tiwari
Hindi
रीति तिवारी ने ज्वाइन की बीजेपी
भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति तिवारी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रख चुकी हैं।
Image credits: @riti tiwari
Hindi
राजनीति, सिंगर और पढ़ाई में आगे
रीति तिवारी के बारे में मनोज तिवारी कह चुके हैं कि वो ऑल राउंडर है। अपनी हॉबी के अलावा वो पढ़ाई में भी शानदार है।
Image credits: @riti tiwari
Hindi
रीति तिवारी का रिलीज हुआ लेटेस्ट वीडियो
मनोज तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ी बेटी रीति तिवारी के हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो की जमकर तारीफ की है ।
Image credits: @riti tiwari
Hindi
इंग्लिश गानों की सिंगर है रीति तिवारी
मनोज तिवारी भले ही भोजपुरी में गाने गाते हैं, लेकिन उनकी बेटी इंग्लिश गानों में अपनी परफॉरमेंस देती है। उनके पिता इस पर बहुत गर्व करते हैं।
Image credits: @riti tiwari
Hindi
मनोज तिवारी ने रीति को बताया खुद से बेहतर सिंगर
मनोज तिवारी ने हाल ही में खुलासा किया है कि रीति मशहूर सिंगर बन गई हैं। सबसे अहम बात कि मैं भोजपुरी में गाता हूं लोकिन बेटी इंग्लिश गानों में बेहतरीन परफॉरमेंस देती है।
Image credits: @riti tiwari
Hindi
गीतकार भी हैं रीति तिवारी
मनोज तिवारी की बेटी तिवारी सॉन्ग राइटर भी हैं। वे भोजपुरी और इंग्लिश में गाने लिखती हैं।
Image credits: @riti tiwari
Hindi
रीति तिवारी चलाती हैं एनजीओ
रीति तिवारी एक एनजीओ में भी काम करती हैं। वे सोशल और लोगों की भलाई के कामों में भी हाथ बंटाती हैं।