भोजपुरी सुपर स्टार राकेश मिश्रा और शिल्पी राज नयागाना “झलकता” रिलीज़ हो गया है।
राकेश मिश्रा का का लेटेस्ट सॉन्ग गाना त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
नवरात्रि के बाद राकेश मिश्रा एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौट आए हैं।
राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने को लेकर कहा कि “झलकता” एक कमर्शियल भोजपुरी सॉन्ग है। यह भोजपुरी म्यूजिक लवर को झुमने पर मजबूर कर देगा।
“झलकता” में राकेश मिश्रा और शिल्पी राज की आवाजें है, म्यूजिक वीडियो में सपना चौहान अपनी अदाएं दिखाती नज़र आ रही है।
झलकता गाने को आजाद सिंह ने लिखा है। इसका म्यूजिक डायरेक्टर विशाल सिंह साहिल हैं। गाने की कोरियोग्राफी गुलाम हुसैन ने की है।
Ganapath V/S Sangharsh 2 : टाइगर श्रॉफ को कड़ी टक्कर दे रहे खेसारी लाल
करवाचौथ पर ट्राय करें अक्षरा सिंह समेत 6 भोजपुरी एक्ट्रेस का देसी लुक
भक्ति में लगी ऐसी लगन की छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री ! अब बस कृष्ण की धुन
निरहुआ की हैं 2 सौतेली बहनें भी, पिता ने इस वजह से रचाईं 2 शादियां