Hindi

Year Ender :अक्षरा सिंह के नाम रहा 2024,जानें इस साल की अचीवमेंट

Hindi

साउथ एक्टर्स को भोजपुरी दर्शकों से मिलवाया

अक्षरा सिंह बेहद टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं। वे बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स को भोजपुरिया दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अहम जरिया बन चुकी हैं। 

Image credits: @Akshara Singh
Hindi

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना बने अक्षरा के फैन

पुष्पा 2 के प्रमोशन के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ स्टेज शेयर कर चुकी हैं।

Image credits: @Akshara Singh
Hindi

फिल्म "ऐसा पति मुझे दे भगवान"

2024 में रिलीज फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान में अक्षरा सिंह की ने लीड रोल निभाया है। ये मूवी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

Image credits: @akshara singh
Hindi

फिल्म "बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से"

अक्षरा सिंह और अदिति ओझा की "बाबुल कर दे बिदा आज तू प्यार से" मूवी भी 2024 की बड़ी हिट साबित हुई है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

फिल्म "जानू आई लव यू"

मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ अक्षरा सिंह की जानू आई लव यू फिल्म भी खूब चर्चा में रही है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

अक्षरा सिंह ने दिए हिट सॉन्ग

अक्षरा ने साल 2024 में कई हिट गाने गाए हैं, इसमें में "अगर तुम ना होते", कहे तोसे सजना और छठ गीत शामिला है। उनके सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं।

Image credits: @akshara singh
Hindi

अक्षरा सिंह ने दिए हिट भजन

अक्षरा सिंह ने साल 2024 की दोनों नवरात्रि पर मां के कई गीत रिलीज किए थे। उनके ये गानों ने चार्ट में टॉप पोजीशन भी हासिल की ।

Image credits: @akshara singh
Hindi

सोशल मीडिया क्वीन बनी

अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, वे इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से फैंस को रुबरू कराती हैं।

Image credits: @akshara singh
Hindi

ऐसी जगह ले जा

अक्षरा सिंह का भोजपरी सॉन्ग ऐसी जगह ले जा खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया था। इसमें मेल एक्टर के साथ उनकी रोमांटिक जोड़ी खूब पसंद की गई। 

Image credits: @Akshara Singh
Hindi

कश्मीर से वायरल हुुुुुुईं पिक्स

अक्षरा सिंह अपने नए प्रोजेक्ट के लिए कस्मीर भी पहुंची थी। यहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडया पर वायरल हुईं थीं। 

Image credits: @Akshara Singh
Hindi

छट पूजा

अक्षरा सिंह ने साल 2024 में पहली बार छट का व्रत किया था। उन्होंने पूरे नियम से भगवान सूर्य की आराधना की । 

Image credits: @akshara singh
Hindi

छट की परंपरा पर अक्षरा ने उठाए सवाल

छट व्रत रखते हुए  एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लड़कियों के अधिकारों की वकालत की है। उन्होंने कहा कि आखिर लड़की ही देव क्यों बने, हम लड़कियां भी देव बन सकते है। 

Image credits: @singhakshara
Hindi

फैशन आइकान बनीं अक्षरा

अक्षरा सिंह अब फैशन आइकॉन बन चुकी हैं। वे रोजाना सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस सवगत कराती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

भोजपुरी एक्ट्रेस की फैन फॉलोइं

अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर 6.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

Image credits: Facebook

Monalisa को नहीं लगती सर्दी,फ्लोरल मैक्सी ड्रेस में दिखाया कातिल लुक

पवन सिंह को छोड़ इस हीरो से इश्क लड़ा रहीं अक्षरा सिंह,बताया- तेजपत्ता

Year Ender 2024: इन 10 मूवी ने जमाई भोजपुरी की धाक,भारी पड़ी हीरोइनें

Mint Green सीक्वेंस लहंगा में अक्षरा सिंह, कहा-स्टाइल ही बोलता है...