भोजपुरी ने बीते कुछ सालों में तेजी से पैर पसारे हैं। पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, अक्षरा सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी, आम्रपाली, रितेश पांडे के गानों ने देशभर में धूम मचा रखी है।
साल 2024 में पवन सिंह( pawan singh ) ने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी धूम मचा दी, स्त्री 2 के गाने आई नहीं औरविक्की विद्या का वो वाला वीडियो में चुम्मा गाना सुपर-डुपर हिट रहा है।
एक्ट्रेस ने का गाना इधऱ आने का नहीं ने साल 2024 में 50 करोड़ व्यूज पार कर लिए। अक्षरा ने पुष्पा 2 के प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन- रश्मिका मंदाना के साथ स्टेज शेयर किया था।
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ( Ritesh Pandey ) के हैलो कौन गाने ने साल 2024 में इतिहास रच दिया। उनके इस गाने ने 1 बिलियन यानि 100 करोड़ व्यूज हासिल करके इतिहास रच दिया ।
भोजपुरी की सबसे पसंदीदा निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी के मैरुन साड़िया गाने ने जबरदस्त सक्सेस हासिल की है। कुछ महीनों में इसे 23 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।
भोजपुरी एक्टर रवि किशन काफी लंबे वक्त से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुर दिखा रहे हैं। इस साल रिलीज लापता लेडीज़ को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल नॉमिनेशन मिला है।
मनोज तिवारी के A Raja Ji Ekre Ta Rahal H Jarurat ने साल 2024 में खूब धूम मचाई। पंचायत वेब सीरीज का ये गाना लोकसभा चुनाव 2024 में भी खूब बजा ।