Hindi

Year Ender 2024: सुपरस्टार पवन सिंह पर करोड़ों का कर्ज,देखें Net Worth

Hindi

पवन सिंह ने रिलीज किए धमाकेदार गाने

पवन सिंह (Pawan Singh) के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा है, इस साल उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए है।

Image credits: @pawan singh
Hindi

निर्दलीय चुनाव लड़े पवन सिंह

पावर स्टार पवन सिंह ने साल 2024 में बीजेपी से बगावत करके बिहार की कराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था । इसमें वे सेंकंड पोजीशन पर रहे थे।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

करोड़ों की चल संपत्ति

पवन सिंह ने इलेक्शन प्रोसेस के दौरान फाइल किए गए नामिनेशन के मुताबिक, उनके पास चल संपत्ति 5.05 करोड़ की चल संपत्ति है।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

बस 60 हजार रुपए कैश

भोजपुरी सिंगर के पास 10.31 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उन्होंने अपने पास महज 60 हजार रुपए कैश होने की बात कही थी।

Image credits: social media
Hindi

पवन सिंह की कुल दौलत

भोजपुरी स्‍टार Pawan Singh के पास के पास कुल  17 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति, 31 लाख की गोल्ड ज्वेलरी है। 66.40 लाख की का इंश्‍योरेंस पॉलिसी है।

Image credits: social media
Hindi

पावर स्टार पर करोड़ों की कर्ज

पवन सिंह के पास भले ही करोड़ों की नेट ववर्थ है, लेकिन  1 करोड़ रुपये का लोन भी है।

Image credits: social media
Hindi

गैराज में है बेहद लग्जरी कारें

पवन सिंह के पास Toyota Fortuner के अलावा Toyota Innova Hycross और करीब 1 करोड़ की एक रेंज रोवर कार भी है।

Image credits: social media
Hindi

पवन सिंह के पास करोड़ों के घर

पवन सिंह के पास मुंबई में 4 फ्लैट हैं वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में लग्जीरियल फ्लैट है। इनकी कीमत तकरीबन 6.5 करोड़ रुपये है।

Image credits: google

अक्षरा सिंह को पिता ने ऑन कैमरा मारा थप्पड़! सन्न रह गई भोजपुरी हीरोइन

पुर्जा- पुर्जा हुईं Monalisa, बनी तवायफ,अब सुनाया दिल का दर्द

Joggers में जॉगिंग के लिए निकलीं Monalisa, फिर दिए दनादन पोज

Year Ender :अक्षरा सिंह के नाम रहा 2024,जानें इस साल की अचीवमेंट