पवन सिंह (Pawan Singh) के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा है, इस साल उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए है।
पावर स्टार पवन सिंह ने साल 2024 में बीजेपी से बगावत करके बिहार की कराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था । इसमें वे सेंकंड पोजीशन पर रहे थे।
पवन सिंह ने इलेक्शन प्रोसेस के दौरान फाइल किए गए नामिनेशन के मुताबिक, उनके पास चल संपत्ति 5.05 करोड़ की चल संपत्ति है।
भोजपुरी सिंगर के पास 10.31 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उन्होंने अपने पास महज 60 हजार रुपए कैश होने की बात कही थी।
भोजपुरी स्टार Pawan Singh के पास के पास कुल 17 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति, 31 लाख की गोल्ड ज्वेलरी है। 66.40 लाख की का इंश्योरेंस पॉलिसी है।
पवन सिंह के पास भले ही करोड़ों की नेट ववर्थ है, लेकिन 1 करोड़ रुपये का लोन भी है।
पवन सिंह के पास Toyota Fortuner के अलावा Toyota Innova Hycross और करीब 1 करोड़ की एक रेंज रोवर कार भी है।
पवन सिंह के पास मुंबई में 4 फ्लैट हैं वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में लग्जीरियल फ्लैट है। इनकी कीमत तकरीबन 6.5 करोड़ रुपये है।
अक्षरा सिंह को पिता ने ऑन कैमरा मारा थप्पड़! सन्न रह गई भोजपुरी हीरोइन
पुर्जा- पुर्जा हुईं Monalisa, बनी तवायफ,अब सुनाया दिल का दर्द
Joggers में जॉगिंग के लिए निकलीं Monalisa, फिर दिए दनादन पोज
Year Ender :अक्षरा सिंह के नाम रहा 2024,जानें इस साल की अचीवमेंट