Hindi

12वीं फेल फेम विक्रांत मैसी बने पापा, बेटे के आने की ख़ुशी में झूम उठे

Hindi

पापा बने '12वीं फेल' फेम विक्रांत मैसी

'12वीं फेल' फेम विक्रांत मैसी पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बुधवार (7 फ़रवरी) को बेटे को जन्म दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

विक्रांत मैसी ने पापा बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है, "07.02.2014- क्योंकि हम एक हो गए हैं।"

Image credits: Instagram
Hindi

ख़ुशी से झूम रहे विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर

विक्रांत ने पोस्ट में आगे लिखा है, "हम अपने बेटे के आने की घोषणा करते हुए ख़ुशी और प्यार से झूम रहे हैं। लव, शीतल और विक्रांत।"

Image credits: Instagram
Hindi

विक्रांत के दोस्त और फैन्स दे रहे बधाई

विक्रांत की पोस्ट देख उनके फ्रेंड्स और फैन्स बधाई दे रहे हैं। भूमि पेडणेकर, ताहिरा कश्यप ने, रसिका दुग्गल, सुरभि ज्योति और मनीष मल्होत्रा जैसे सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिछले साल सितम्बर में अनाउंस की थी प्रेगनेंसी

विक्रांत और शीतल ने पिछले साल सितम्बर में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "नई शुरुआत। हम उम्मीद से हैं। बेबी 2024 में आ रहा है।"

Image credits: Instagram
Hindi

2024 में की थी विक्रांत-शीतल ने शादी

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने 2015 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और 14 फ़रवरी 2022 को उन्होंने शादी की।

Image credits: Instagram
Hindi

पेशे से एक्ट्रेस हैं विक्रांत मैसी की पत्नी

विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ठाकुर पेशे से एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'छप्पर फाड़ के' और 'शुक्राणु' जैसी फिल्मों और 'फन से फंतासी' जैसे टीवी शोज में काम किया है।

Image credits: Instagram

धर्मेंद्र-अमिताभ से बड़ा था ये हीरो, 1फैसले ने किया बर्बाद,ऐसे हुई मौत

देश की सबसे तेज 300 Cr कमाने वाली 10 फिल्में, फाइटर TOP 5 में भी नहीं

जानिए कौन हैं भरत तख्तानी, जिनसे ईशा देओल ने रचाई थी 2 बार शादी?

कौन संभालेगा बेटियां? पति से अलग हुई हेमा मालिनी की बेटी के सामने सवाल