2024 की जनवरी में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुई, जिनसे उम्मीद थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी। हालांकि, इन फिल्मों को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
जनवरी 2024 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को रिस्पॉन्स मिला, हालांकि, फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 337.20 करोड़ का कलेक्शन किया।
जनवरी में आई तौबा मेरा जलवा, मेरी क्रिसमस, मैं अटल हूं बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इनमें से कोई भी फिल्म 30 करोड़ भी नहीं कमा पाई।
फरवरी में आई शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और आर्टिकस 370, ये दो ही ऐसी फिल्में है, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाईं। बाकी फिल्में फिसड्डी रही।
फरवरी 2024 में आई दशमी, कुछ खट्टा हो जाए, क्रैक, ऑल इंडिया रैंक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। क्रैक ने 17.08 करोड़ कमाए, बाकी के हालात और भी बुरे रहे।
मार्च 2024 में शैतान, लापता लेडीज, योद्धा जैसी फिल्में रिलीज हुई। हालांकि, इनमें भी अजय देवगन की शैतान ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई।
मार्च में कागज 2, ऑपरेशन वेलेंटाइन, बस्तर द नक्सल स्टोरी, मडगांव एक्सप्रेस, स्वातंत्र्य वीर सावरकर सहित अन्य फिल्में आई। इसमें से कोई भी जलवा नहीं पाई।
29 मार्च को करीना कपूर, तब्बू-कृति सेनन की फिल्म क्रू रिलीज हुई। फिल्म में कॉमेडी के साथ थ्रिलर भी है। इसको कैसा रिस्पॉन्स मिला ये शनिवार को पहले दिन के कलेक्शन का आंकड़ा बताएगा।