16 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद दिव्या भारती को 'नई श्रीदेवी' कहा जाने लगा था।
श्रीदेवी के लिए जितना दीवानापन लोगों में था, ठीक वैसे ही दिव्या भारती ने कम समय में ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली थी।
दिव्या भारती का चुलबुलापन ठीक वैसा ही था, जैसा कभी श्रीदेवी में हुआ करता था। दोनों की अदाएं दर्शकों पर छुरियां चला देती थीं।
1990 में जब दिव्या भारती ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा, तो उन्हें कई वे फिल्में ऑफर की गईं, जिनके लिए पहले श्रीदेवी को चुना गया था
दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला तो श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी, दोनों ही फिल्म प्रोड्यूसर हैं।
1993 में महज 19 साल की उम्र में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद दिव्या भारती की मौत हो गई थी।
दुबई के एक होटल में 24 फ़रवरी 2018 को श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी।
श्रीदेवी की मौत के लिए बोनी कपूर को तो दिव्या भारती की मौत के लिए साजिद नाडियावाला को लंबे समय तक सवाल- जवाब का समाना करना पड़ा था।