कहा जा रहा है कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 27 मार्च को तेलंगाना के रंगानायकस्वामी मंदिर में गुपचुप शादी कर ली है।
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने भी इस्कॉन मंदिर में शादी की थी।
अमृता राव ने आरजे अनमोल से पुणे के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी।
श्रीदेवी ने बोनी कपूर संग मंदिर में छुपकर सात फेरे लिए थे।
रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा ने मंदिर से शादी की थी।
इस लिस्ट में दिव्या खोसला कुमार और भूषण कुमार का नाम भी शामिल है। दोनों ने जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर में शादी की थी।
ईशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 2017 में जुहू के इस्कॉन मंदिर में बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थी।
इतना क्लासी और लैविश है जाह्नवी कपूर का मुंबई वाला घर, INSIDE PHOTOS
बाप ने दी एक से एक HIT, बेटा निकला फिसड्डी, बना डाला FLOP का रिकॉर्ड
बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर अक्षय कुमार ने कह दी यह बात
करीना कपूर ने रो-रोकर काटीं कई रातें, एक्ट्रेस ने याद किया वह बुरा दौर