Hindi

करीना कपूर ने रो-रोकर काटीं कई रातें, एक्ट्रेस ने याद किया वह बुरा दौर

Hindi

करीना कपूर ने की बुरे दौर पर बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर 24 साल फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने अब तक के करियर में वे कई उतार-चढ़ाव देख चुकी हैं। उन्होंने एक बातचीत में अपने बुरे दौर पर बात की।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं करीना की फ़िल्में

करीना के मुताबिक़, 'जब वी मेट' से पहले वे करियर के सबसे बुरे दौर में थीं। उनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं। इस दौरान वे सोने जाने से पहले रोती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना कपूर ने किसी को नहीं होने दिया अहसास

करीना के मुताबिक़, उन्होंने किसी को अपने बुरे वक्त का अहसास नहीं होने दिया। उन्होंने एक साल का ब्रेक लिया और फिल्मों के लिए अपनी चॉइस को लेकर मंथन किया।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना कपूर ने बताया बॉक्स ऑफिस सक्सेस क्यों जरूरी?

करीना कपूर ने यह भी माना की बॉक्स ऑफिस सक्सेस बेहद जरूरी है। क्योंकि आप इसका पीछा कर रहे हैं। करीना ने बातचीत के दैरान कबूल किया कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बहुत मायने रखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्मों की विफलता का करीना कपूर क्या असर पड़ा?

करीना के मुताबिक़, वे निराश थीं, टूट गई थीं। वे कहती हैं, "मैंने कई रातें रोते हुए काटीं। मेरी फ़िल्में क्यों नहीं चल रही थी? ऐसा क्या हुआ, क्योंकि लोग कहते थे कि वह बेहद अच्छी है।"

Image credits: Social Media
Hindi

2007 में रिलीज हुई थी 'जब वी मेट'

सुपरहिट 'जब वेब मेट' 2007 में रिलीज हुई थी। इसके पहले करीना ने 'बेवफा', 'क्योंकि', 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर', 36 चाइना टाउन', 'चुप चुपके' और 'ओमकारा' जैसी असफल फ़िल्में दीं।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना कपूर की अपकमिंग फ़िल्में

करीना कपूर की अगली फिल्म 'क्रू' 29 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं, वे इसी साल अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में भी दिखाई देंगी, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Image Credits: Social Media