बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर 24 साल फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने अब तक के करियर में वे कई उतार-चढ़ाव देख चुकी हैं। उन्होंने एक बातचीत में अपने बुरे दौर पर बात की।
करीना के मुताबिक़, 'जब वी मेट' से पहले वे करियर के सबसे बुरे दौर में थीं। उनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं। इस दौरान वे सोने जाने से पहले रोती थीं।
करीना के मुताबिक़, उन्होंने किसी को अपने बुरे वक्त का अहसास नहीं होने दिया। उन्होंने एक साल का ब्रेक लिया और फिल्मों के लिए अपनी चॉइस को लेकर मंथन किया।
करीना कपूर ने यह भी माना की बॉक्स ऑफिस सक्सेस बेहद जरूरी है। क्योंकि आप इसका पीछा कर रहे हैं। करीना ने बातचीत के दैरान कबूल किया कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बहुत मायने रखते हैं।
करीना के मुताबिक़, वे निराश थीं, टूट गई थीं। वे कहती हैं, "मैंने कई रातें रोते हुए काटीं। मेरी फ़िल्में क्यों नहीं चल रही थी? ऐसा क्या हुआ, क्योंकि लोग कहते थे कि वह बेहद अच्छी है।"
सुपरहिट 'जब वेब मेट' 2007 में रिलीज हुई थी। इसके पहले करीना ने 'बेवफा', 'क्योंकि', 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर', 36 चाइना टाउन', 'चुप चुपके' और 'ओमकारा' जैसी असफल फ़िल्में दीं।
करीना कपूर की अगली फिल्म 'क्रू' 29 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं, वे इसी साल अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में भी दिखाई देंगी, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी।