Hindi

उम्र 28 साल, 6 साल का करियर, अब राजनीति में आने को तैयार सारा अली खान

Hindi

राजनीति में आ सकती हैं सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। उन्होंने खुद एक बातचीत में यह इशारा किया है। उनके मुताबिक़, भविष्य में वे राजनीति में आना चाहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा अली खान ने अपने बयान में क्या कहा?

28 साल की सारा अली खान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "मेरे पास हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री है। इसलिए मैं संभवतः आगे भविष्य में राजनीति करना चाहती हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या यह सारा अली खान का बैकअप प्लान है?

इसके जवाब में सारा ने कहा, "यह मेरा कोई बैकअप प्लान नहीं है। मैं फ़िल्में नहीं छोड़ रही हूं। अगर लोग मुझे बॉलीवुड में मौका देने तो मैं यहां जब तक संभव होगा, तब तक रहूंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

हाल ही में रिलीज हुईं सारा अली खान की दो फ़िल्में

सारा की 2 फ़िल्में मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन हाल ही में  6 दिन के अंतर से नेटफ्लिक्स पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हैं और दर्शकों को पसंद आ रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

9 में से 5 फ़िल्में सारा अली खान की OTT पर आईं

सारा ने अब तक 9 फिल्मों में काम किया। इनमें से 5 कुली नं. 1, अतरंगी रे, गैसलाइट, मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा अली खान की बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो फ़िल्में हिट

बॉक्स ऑफिस पर सारा की 4 फ़िल्में 'केदारनाथ', सिम्बा, लव आज कल और ज़रा हटके ज़रा बचके आईं। इनमें से सिर्फ सिम्बा और ज़रा हटके ज़रा बचके ही हिट हो पाईं।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा अली खान की अपकमिंग फ़िल्में

सारा अली खान की अपकमिंग फिल्मों में 'मेट्रो : इन दिनों' और डायरेक्टर जगन शक्ति की अनाम फिल्म हैं। दोनों की फिलहाल शूटिंग चल रही है और ये इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

Image credits: Social Media

कौन है ये हसीना जिसने तलाक के 11 साल बाद गुपचुप रचाई दूसरी शादी

2024 के 3 महीनों में महज 4 फिल्म कमा पाई 100Cr+, TOP 10 में इतनी FLOP

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ ही नहीं इन 7 सेलेब्स ने भी गुपचुप रचाई शादी

जानिए कौन से स्टार ने लिया Lok sabha Election 2024 में हिस्सा