बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। उन्होंने खुद एक बातचीत में यह इशारा किया है। उनके मुताबिक़, भविष्य में वे राजनीति में आना चाहती हैं।
28 साल की सारा अली खान ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "मेरे पास हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री है। इसलिए मैं संभवतः आगे भविष्य में राजनीति करना चाहती हूं।"
इसके जवाब में सारा ने कहा, "यह मेरा कोई बैकअप प्लान नहीं है। मैं फ़िल्में नहीं छोड़ रही हूं। अगर लोग मुझे बॉलीवुड में मौका देने तो मैं यहां जब तक संभव होगा, तब तक रहूंगी।"
सारा की 2 फ़िल्में मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन हाल ही में 6 दिन के अंतर से नेटफ्लिक्स पर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हैं और दर्शकों को पसंद आ रही हैं।
सारा ने अब तक 9 फिल्मों में काम किया। इनमें से 5 कुली नं. 1, अतरंगी रे, गैसलाइट, मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सारा की 4 फ़िल्में 'केदारनाथ', सिम्बा, लव आज कल और ज़रा हटके ज़रा बचके आईं। इनमें से सिर्फ सिम्बा और ज़रा हटके ज़रा बचके ही हिट हो पाईं।
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्मों में 'मेट्रो : इन दिनों' और डायरेक्टर जगन शक्ति की अनाम फिल्म हैं। दोनों की फिलहाल शूटिंग चल रही है और ये इसी साल रिलीज हो सकती हैं।