2024 के 3 महीने पूरे हो रहे हैं। इस साल बॉक्स ऑफिस पर फिल्में खास कुछ नहीं कर पाई। तीन महीनों में सिर्फ 4 फिल्में ऐसी हैं, जो 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाई।
2024 में अभी तक के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो ऋतिक रोशन की एकमात्र फिल्म फाइटर ही है,जिसने 337.20 करोड़ का बिजनेस किया।
अजय देवगन की हॉरर फिल्म शैतान ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 187.67 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म अभी भी कमाई कर रही है।
शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने बॉक्स ऑपिस पर 133.49 करोड़ का कलेक्शन किया।
2024 के 3 महीनों में यामी गौतम की आर्टिकल 370 भी उन फिल्मों में से एक है, जिसने 100 करोड़ कमाए। यामी की फिल्म ने 105.76 करोड़ का कारोबार किया।
कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने 26.02 करोड़ कमाए।
विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म ने 17.08 करोड़ का बिजनेस किया।
किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज भी फ्लॉप ही रही। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 16.53 करोड़ ही कमा पाई।
प्रतीक गांधी-दिव्येन्दु शर्मा की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की कमाई अभी जारी है। फिल्म ने अभी तक 14.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12 करोड़ कमाकर सिमट गई।
रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर, जो हाल ही में रिलीज हुई है, का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म अभी तक 11.95 करोड़ कारोबार ही कर पाई।