रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि, इस फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही, लेकिन इसने वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई कर ली।
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 2.7 करोड़ रुपए और चौथे दिन 2.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
वहीं पांचवें दिन इसने 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने 5 दिनों में 9.15 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो की कुछ खास नहीं है।
रणदीप हुड्डा ने इस बायोग्राफिकल फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को खुद प्रोड्यूस किया है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म के जरिए एक्टर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू भी किया है।
बता दें कि 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी मेहनत की है। फिल्म में वीर सावरकर का कैरेक्टर प्ले करने के लिए एक्टर ने अपना 18 किलो वजन तक घटा लिया था।
स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर वीर सावरकर की बायोपिक है, जिसमें रणदीप हु्ड्डा लीड रोल निभाते दिखाई दिए हैं। वहीं अंकिता लोखंडे ने वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का किरदार निभाया है।