बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की राजनीति में एंट्री हो सकती है। इस बात के संकेत एक बातचीत के दौरान नेहा के पिता और कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने दिए हैं।
अजीत शर्मा ने एक ओपन प्रेस मीटिंग के दौरान आने वाले चुनाव को लेकर बिहार की भागलपुर सीट को लेकर अपनी उम्मीदें जाहिर की। उन्होंने इस सीट से बेटी नेहा शर्मा को खड़ा करने की इच्छा जताई।
अजीत ने कहा, "कांग्रेस को भागलपुर सीट बचानी चाहिए। एक विधायक के रूप में अपनी स्थिति को देखते हुए इस सीट के लिए मैं अपनी बेटी नेहा शर्मा की उम्मीदवारी की दिल से वकालत करता हूं।"
अजीत शर्मा ने आगे कहा, "हालांकि, क्या पार्टी इस बारे में विचार करेगी कि मैं चुनाव लड़के के लिए उपयुक्त हूं। मैं भी ऐसा करने के लिए तैयार हूं।"
36 साल की नेहा पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वे बीते 17 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस एक्टिव हैं। उन्होंने 2007 में तेलुगु फिल्म 'चिरुता' से डेब्यू किया था।
2010 में नेहा शर्मा ने फिल्म 'क्रुक' से बॉलीवुड में कदम रखा। बाद में वे 'क्या सुपरकूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान' और 'तान्हाजी' जैसी फिल्मों में देखी जा चुकी हैं।