अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर सामने आ गया है। मंगलवार (26 मार्च) को यह ट्रेलर रिलीज किया गया।
26 साल पहले 1998 में भी 'बड़े मियां छोटे मियां' टाइटल वाली फिल्म आई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों में क्या अंतर है...
1998 में रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' में लीड हीरो अमिताभ बच्चन और गोविंदा का डबल रोल था। जबकि नई 'BMCM' में लीड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ डबल रोल में नहीं हैं।
अमिताभ-गोविंदा की 1998 की 'बड़े मियां छोटे मियां' कॉमेडी फिल्म थी। जबकि अक्षय-टाइगर की अपकमिंग 'बड़े मियां छोटे मियां' पूरी तरह एक्शन मूवी है।
अगर स्टार्स की बात करें तो पुरानी 'BMCM' में लीड एक्टर्स के अलावा कई दिग्गज कलाकार नज़र आए थे। जबकि नई 'BMCM' की कहानी सीमित स्टार्स में समेट दी गई है।
1998 की 'बड़े मियां छोटे मियां' महज 12 करोड़ में बनी थी। जबकि नई 'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्माण पर करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जो पुरानी फिल्म के मुकाबले करीब 29 गुना हैं।
पुरानी 'बड़े मियां छोटे मियां' को वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था। नई BMCM को पूजा एंटरटेनमेंट संग अली अब्बास ज़फर की कंपनी AAZ फिल्म्स ने भी प्रोड्यूस किया है।
पुरानी 'बड़े मियां छोटे मियां' विलियम शेक्सपियर की किताब 'द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स' और अमेरिकी फिल्म 'बैड बॉयज' से प्रेरित थी। जबकि नई 'BMCM' फ्रेश कहानी देखने को मिलेगी।
पुरानी 'बड़े मियां छोटे मियां' में VFX का इस्तेमाल नहीं हुआ था। जबकि नई 'बड़े मियां छोटे मियां' में पूरा खेल VFX का है। फिल्म के VFX कंपनी DNEG ने तैयार किए हैं।