Bollywood

कौन है 'बड़े मियां छोटे मियां' का विलेन, जो मास्क लगाकर मचा रहा तबाही?

Image credits: Social Media

रिलीज हुआ 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर

'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। जबकि इसका निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है।

Image credits: Social Media

'BMCM'के ट्रेलर में नहीं दिखाया विलेन का चेहरा?

'BMCM' के ट्रेलर में इसके विलेन का चेहरा नहीं दिखाया गया है। बल्कि इसे मास्क के पीछे छुपाकर रखा गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का यह विलेन है कौन?"

Image credits: Social Media

किसने निभाया 'BMCM' में विलेन का किरदार?

'बड़े मियां छोटे मियां' में विलेन का किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया है। पृथ्वीराज सुकुमारन मलयालम फिल्मों के स्टार हैं और 'BMCM' उनके करियर की तीसरी हिंदी फिल्म है।

Image credits: Social Media

7 साल बाद हिंदी फिल्मों में लौटे पृथ्वीराज सुकुमारन

पृथ्वीराज सुकुमारन ने 7 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी की है। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'औरंगजेब' 2013 में आई थी और उनकी दूसरी हिंदी फिल्म 'नाम शबाना' (2017) रही।

Image credits: Social Media

पृथ्वीराज सुकुमारन का करियर 22 साल का

अगर पृथ्वीराज सुकुमार के पूरे फ़िल्मी करियर की बात करें तो यह 22 साल का है। 2002 में मलयालम फिल्म 'नंदनम' से उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा था, जो कमर्शियली सफल रही थी।

Image credits: Social Media

नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर हैं पृथ्वीराज सुकुमारन

पृथ्वीराज सुकुमारन नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर हैं। बतौर एक्टर-प्रोड्यूसर उनकी फिल्म 'इंडियन रुपीज' ( 2011) को मलयालम की बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Image credits: Social Media

तमिल तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुके पृथ्वीराज सुकुमारन

पृथ्वीराज सुकुमारन ने मलयालम और हिंदी के अलावा तमिल में 'पारिजतम', 'नैनिताले इनिक्कुम' और तेलुगु में 'पुलिस पुलिस' और 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: Social Media

एक बेटी के पिता हैं पृथ्वीराज सुकुमारन

पृथ्वीराज सुकुमारन के पिता सुकुमारन और मां मल्लिका भी एक्टर रहे हैं। उन्होंने 2011 में BBC इंडिया की रिपोर्टर सुप्रिया मेनन से शादी की और 2014 में उनकी बेटी का जन्म हुआ।

Image credits: Social Media