'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। जबकि इसका निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है।
'BMCM' के ट्रेलर में इसके विलेन का चेहरा नहीं दिखाया गया है। बल्कि इसे मास्क के पीछे छुपाकर रखा गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का यह विलेन है कौन?"
'बड़े मियां छोटे मियां' में विलेन का किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया है। पृथ्वीराज सुकुमारन मलयालम फिल्मों के स्टार हैं और 'BMCM' उनके करियर की तीसरी हिंदी फिल्म है।
पृथ्वीराज सुकुमारन ने 7 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी की है। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'औरंगजेब' 2013 में आई थी और उनकी दूसरी हिंदी फिल्म 'नाम शबाना' (2017) रही।
अगर पृथ्वीराज सुकुमार के पूरे फ़िल्मी करियर की बात करें तो यह 22 साल का है। 2002 में मलयालम फिल्म 'नंदनम' से उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में कदम रखा था, जो कमर्शियली सफल रही थी।
पृथ्वीराज सुकुमारन नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर हैं। बतौर एक्टर-प्रोड्यूसर उनकी फिल्म 'इंडियन रुपीज' ( 2011) को मलयालम की बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
पृथ्वीराज सुकुमारन ने मलयालम और हिंदी के अलावा तमिल में 'पारिजतम', 'नैनिताले इनिक्कुम' और तेलुगु में 'पुलिस पुलिस' और 'सलार पार्ट 1 : सीजफायर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
पृथ्वीराज सुकुमारन के पिता सुकुमारन और मां मल्लिका भी एक्टर रहे हैं। उन्होंने 2011 में BBC इंडिया की रिपोर्टर सुप्रिया मेनन से शादी की और 2014 में उनकी बेटी का जन्म हुआ।