Hindi

बाप ने दी एक से एक HIT, बेटा निकला फिसड्डी, बना डाला FLOP का रिकॉर्ड

Hindi

49 साल के हुए अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना 49 साल के हो गए हैं। उनका जन्म बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना के घर 1975 में हुआ था। बेटे को लॉन्च करने विनोद ने फिल्म हिमालय पुत्र बनाई थी, जो सुपरफ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय खन्ना का करियर

बात अक्षय खन्ना के करियर की करें तो उन्होंने 1977 में फिल्म हिमालय पुत्र से डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, लेकिन फिर भी वे फ्लॉप ही रहे।

Image credits: instagram
Hindi

पिता संग काम नहीं करना चाहते थे अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना ने डेब्यू फिल्म में पिता संग स्क्रीन शेयर की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे ऐसा दोबारा नहीं करना चाहते क्योंकि उनके साथ 1 फ्रेम में खड़ा होना असंभव है।

Image credits: instagram
Hindi

पिता का स्टारडम नहीं छू पाए अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना सुपरस्टार थे। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वे अमिताभ बच्चन तक को टक्कर देते थे। हालांकि, अक्षय अपने पिता का स्टारडम नहीं छू पाए।

Image credits: instagram
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना ने अपने 27 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें से ज्यादातर फ्लॉप रही। वहीं, जो फिल्में हिट रही उनके क्रिडेट लीड स्टारकास्ट की झोली में चला गया। 

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय खन्ना की फिल्में

अक्षय खन्ना ने ताल, हमराज, मोहब्बत, डोली सजाकर रखना, आ अब लौट चले, लावारिस, ओलओसी कारगिर, शादी से पहले, नकाब, गांधी माय फादर, आक्रोश, नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय खन्ना की आाखिरी फिल्म

अक्षय खन्ना आखिरी बार 2022 में आई फिल्म लव यू हमेशा और दृश्यम 2 में नजर आए। लव यू हमेशा तो फ्लॉप रही। वहीं, दृश्यम 2 हिट रही, जिसका सारा क्रेडिट अजय देवगन को मिला। 

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ

अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे 49 की उम्र में भी कुंवारे हैं। उन्होंने अभी तक शादी इसलिए नहीं की क्योंकि वे किसी भी बंधन में बंधना नहीं चाहते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

करिश्मा कपूर से होने वाली थी शादी

कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय खन्ना की शादी करिश्मा कपूर से होने वाली थी। रणधीर कपूर ने अपनी बेटी का रिश्ता भेजा था लेकिन करिश्मा की मां बबिता को ये शादी मंजूर नहीं थी। 

Image credits: instagram

बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर अक्षय कुमार ने कह दी यह बात

करीना कपूर ने रो-रोकर काटीं कई रातें, एक्ट्रेस ने याद किया वह बुरा दौर

उम्र 28 साल, 6 साल का करियर, अब राजनीति में आने को तैयार सारा अली खान

कौन है ये हसीना जिसने तलाक के 11 साल बाद गुपचुप रचाई दूसरी शादी