Hindi

बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर अक्षय कुमार ने कह दी यह बात

Hindi

अक्षय कुमार ने की फिल्मों की विफलता पर बात

अक्षय कुमार ने एक हालिया बातचीत के दौरान अपनी फिल्मों की विफलता पर बात की। उनका कहना है कि वे हर तरह की फ़िल्में करने की कोशिश करते रहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

एक ही जॉनर पर नहीं अटकना चाहते अक्षय कुमार

अक्षय ने अपनी हालिया फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बारे में कहा, "मैं एक ही जॉनर की फिल्मों पर अटका नहीं रह सकता। मैं एक जॉनर से दूसरे पर जंप करता रहूंगा। फिर सफलता मिले या ना मिले।"

Image credits: Social Media
Hindi

करियर की शुरुआत से ही ऐसे काम कर रहे अक्षय कुमार

अक्षय ने आगे कहा, "मैं करियर की शुरुआत से ऐसे ही काम कर रहा हूं और मुझे कोई नहीं रोक पाया। मैं ऐसा कुछ करता रहूंगा, जो सोशल, अच्छा, कॉमेडी या फिर एक्शन से भरा हो।"

Image credits: Social Media
Hindi

मैं अलग-अलग तरह का काम करता रहूंगा : अक्षय कुमार

बकौल अक्षय, "मैं हमेशा अलग-अलग तरह का काम करता रहूंगा। सिर्फ इसलिए कि लोग कह रहे हैं कि आज कल कॉमेडी और एक्शन बहुत चल रहा है, मैं एक ही चीज पर नहीं अटक सकता।"

Image credits: Social Media
Hindi

एक ही तरह का काम कर बोर हो जाते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कहते हैं, "मैं एक ही तरह का काम करता हूं तो बोर होने लगता हूं और कुछ नए की कोशिश करने लगता हूं। फिर चाहे टॉयलेट हो, एयरलिफ्ट हो या रुस्तम। कभी सक्सेस मिलती है, कभी नहीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार पहले भी देख चुके फ्लॉप फिल्मों का दौर

अक्षय कहते हैं, "ऐसा नहीं है कि मैंने यह दौर पहले नहीं देखा। एक वक्त था, जब करियर में एक ही बार में 16 फ़िल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं। लेकिन मैं काम करता रहा और आज भी कर रहा हूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

'बड़े मियां छोटे मियां पर सबने बहुत मेहनत की'

अक्षय ने BMCM को लेकर कहा, "इस साल की इस फिल्म पर हम सबने बहुत मेहनत की है। अब हम रिजल्ट देखने जा रहे हैं और उम्मीद है कि यह हम सबके लिए गुड लक लेकरे आएगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

3 साल में अक्षय कुमार की सिर्फ तीन फ़िल्में हिट

बीते तीन साल में अक्षय कुमार की 12 फ़िल्में (थिएटर और OTT म्मिलाकर) रिलीज हुईं। इनमें से सिर्फ तीन 'सूर्यवंशी', 'कठपुतली' और 'OMG 2' ही हिट रहीं, बाकी 9 कमाल नहीं दिखा पाईं।

Image credits: Social Media
Hindi

10 अप्रैल को रिलीज हो रही 'BMCM'

अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ की भी मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया है।

Image credits: Social Media

करीना कपूर ने रो-रोकर काटीं कई रातें, एक्ट्रेस ने याद किया वह बुरा दौर

उम्र 28 साल, 6 साल का करियर, अब राजनीति में आने को तैयार सारा अली खान

कौन है ये हसीना जिसने तलाक के 11 साल बाद गुपचुप रचाई दूसरी शादी

2024 के 3 महीनों में महज 4 फिल्म कमा पाई 100Cr+, TOP 10 में इतनी FLOP