रणदीप हुडा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इसकी बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई।
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' सिनेमाघरों में ऑडियंस को खींचने में असफल साबित हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रणदीप हुड्डा की फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की?
फिल्म ने पहले दिन 1.05 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़, चौथे दिन 2.15 करोड़ और पांचवें दिन 1.05 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
वहीं फिल्म ने छठे दिन महज 86 लाख का बिजनेस किया है। ऐसे में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 10.06 करोड़ रुपए हो गया है।
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च को हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बता दें कि 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के लिए रणदीप हुड्डा ने काफी मेहनत की है।
रणदीप हुड्डा ने इस बायोग्राफिकल फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को खुद प्रोड्यूस किया है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म के जरिए एक्टर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू भी किया है।