मिर्जापुर-3 से लेकर ऑपरेशन वेलेंटाइन तक ये मूवीज होंगी 2024 में रिलीज
Bollywood Dec 23 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
2024 में दर्शकों के लिए तैयार सिनेमाघर
साल 2023 में दर्शकों को भरपूर एंटरटेन करने के बाद अब 2024 में भी बॉलीवुड में कई जबरदस्त मूवीज आ रही हैं। दर्शकों इसका भरपूर आनंद ले सकेंगे।
Image credits: social media
Hindi
मिर्जापुर 3
कालीन भैया तो सभी को याद ही होंगे। जी हां, पंकज त्रिपाठी की मूवी मिर्जापुर का तीसरा पार्ट मिर्जापुर-3 2024 में रिलीज होने वाला है। यह प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।
Image credits: social media
Hindi
SHE का तीसरा सीजन भी 2024 में
SHE का पहला और दूसरा सीजन लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में अब उसका तीसरा सीजन भी अक्टूबर 2024 में रीलीज हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
खाकी 2
खाकी की पहली सिरीज लोगों को काफी पसंद आई थी। ऐसे में अब उसका दूसरा सीजन भी जून 2024 में रिलीज हो सकता है। इसबार इसमें काफी सस्पेंस रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
ऑपरेशन वैलेनटाइन
तेलुगु के अभिनेता वरुण तेज की 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है।
Image credits: social media
Hindi
gyarah gyarah
राघव जुयाल और कृतिका कामरा स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'ग्यारह-ग्यारह' जनवरी 2024 में रिलीज होगी। हालांकि अभी इसकी डेट फिक्स नहीं बताई जा रही है।