ऋतिक की एक ना ने प्रभास को बना दिया सुपरस्टार, जानें कैसे...
Bollywood Dec 23 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:facebook
Hindi
होटल खोलना चाहते थे प्रभास
साउथ के सुपरस्टार प्रभास का करिअर ग्राफ आज आसमान पर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक्टिंग में आने से पहले अपना होटल खोलना चाहते थे।
Image credits: social media
Hindi
प्रभास ने 2002 में ईश्वर मूवी से डेब्यू किया
प्रभास ने 2002 में ईश्वर मूवी से डेब्यू किया। इस फिल्म में प्रभास के अभिनय को काफी पसंद किया गया।
Image credits: facebook
Hindi
ऋतिक रोशन ने 'बाहुबली' को किया था ना
प्रभास से पहले ऋतिक रोशन को ‘बाहुबली’ करने का ऑफर मिला था लेकिन किसी कारणवश उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद फिल्म प्रभास को मिल गई।
Image credits: facebook
Hindi
'बाहुबली' ने प्रभास को स्टारडम दिया
'बाहुबली' के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म की रिलीज के साथ रातोंरात प्रभास का स्टारडम आसमान छूने लगा।
Image credits: social media
Hindi
बाहुबली के बाद कुछ फिल्में फ्लॉप भी रहीं
बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास की कुछ फिल्में फ्लॉप भी रहीं जैसे साहो, राधेश्यामस फिर भी दर्शकों में प्रभास का क्रेज बना रहा।
Image credits: facebook
Hindi
प्रभास की 'सालार' ने मचा रखा धमाल
हाल ही रिलीज प्रभास की 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। सालार की पहले दिन की कमाई ही 100 करोड़ पार कर गई है।
Image credits: facebook
Hindi
प्रभास की 'सालार' ने शाहरुख की डंकी को पीछे छोड़ा
प्रभास की 'सालार' ने शाहरुख की ‘डंकी’ को पीछे छोड़ दिया है। सालार के कारण डंकी का दूसरे दिन का कलेक्शन धड़ाम हो गया है।
Image credits: facebook
Hindi
29 फिल्में कर चुके प्रभास
साउथ के स्टार प्रभास ने अब तक कुल 29 फिल्में की हैं। इनमें कई सारी हिट फिल्में शामिल हैं।