SRK की Dunki ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़, Salaar के प्रभास बने बॉस
Bollywood Dec 23 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
किंग खान की तीसरी रिलीज़
शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत बेहतर साबित हुआ है। इस साल उनकी तीसरी फिल्म डंकी रिलीज़ हुई है।
Image credits: YouTube
Hindi
डंकी के लिए बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन
21 दिसंबर को रिलीज़ हुई डंकी के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सैकनिल्क ने जारी किए हैं।
Image credits: YouTube
Hindi
डंकी का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एसआरके की मूवी ने 22 दिसंबर को सभी भाषाओं में कुल 20 करोड़ जुटाए हैं।
Image credits: YouTube
Hindi
दूसरे दिन डंकी में आई गिरावट
डंकी ने ओपनिंग डे पर भारत में 29.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यानि 22 दिसंबर इसकी कमाई में कमी आई है।
Image credits: Social Media
Hindi
लागत वसूलने में कामयाब हुई शाहरुख खान की मूवी
राजकुमार हिरानी की मूवी का दो दिन में फिल्म की लागत वसूल कर ली है। इसका कुल कलेक्शन करीब 49.20 करोड़ है। फिल्म की मेकिंग में 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सलार से पिछड़ी डंकी
बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर एक्शन का जादू देखने को मिला है । डंकी के मुकाबले सलार ने बंपर कमाई की है।
Image credits: Twitter
Hindi
सलार के आसपास भी नहीं पहुंच पाई डंकी
सलार ने ओपनिंग डेपर वर्ल्ड वाइड 175 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं शाहरुख खान की मूवी ने महज़ 29.20 करोड़ रुपए ही कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
हिरानी स्टाइल की मूवी से दर्शकों का मोहभंग
डंकी में चार दोस्तों के लंदन जाने की कहानी को कॉमेडी और इमोशनल के मसाले में गूंथा गया है। राजकुमार हिरानी अपना पुराना जादू दिखाने में बहुत ज्यादा सफल नहीं हुए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
डंकी की स्टारकास्ट
डंकी में शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।