Hindi

कैट और विजय की 'मेरी क्रिसमस' के ट्रेलर ने मचाया धमाल, इसलिए है खास

Hindi

'अंधाधुंध' फेम डायरेक्टर श्रीराम राघवन की थ्रिलर

'अंधाधुंध'फेम डायरेक्टर श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस' एक थ्रिलर मूवी है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर से ही सस्पेंस नजर आ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

कैटरीना और विजय सेतुपति की फिल्म

फिल्म में कटरीना कैफ, विजय सेतुपति, संजय कपूर मुख्य किरदार में हैं। टीनू आनंद ने फिल्म में वॉयस ओवर दिया है। फिल्म में एक बाल कलाकार परी भी है।

Image credits: Getty
Hindi

मेरी क्रिसमस फिल्म हिन्दी और तेलगू में बनी

मेरी क्रिसमस मूवी दो भाषाओं में शूट की गई है। इसमें हिन्दी और तेलगू शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

मेरी क्रिसमस फिल्म का ट्रेलर जगाता है रोमांच

मेरी क्रिसमस के ट्रेलर में कई सारे रोचक तथ्य दिखाए गए हैं जो फिल्म देखने के लिए रोमांच पैदा करता है।

Image credits: Getty
Hindi

मेरी क्रिसमस मूवी 12 जनवरी को होगी रिलीज

मेरी क्रिसमस मूवी 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Image credits: social media
Hindi

कटरीना औऱ विजय सेतुपति पहली बार साथ

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। कटरीना इस साल आई टाइगर 3 कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।

Image credits: Getty

2023 के सबसे SE*Y बिकिनी लुक, इन एक्ट्रेस ने बढ़ाया टेम्परेचर

जवान-पठान और एनिमल से भी कम रहा Dunki का कलेक्शन, जानें 1st डे की कमाई

2023 में इन 8 मूवीज ने डूबाया मेकर्स का पैसा, 4 से हुआ 350 CR का घाटा

3000 CR का मालिक, एक फिल्म में की एक्टिंग, सलमान, अक्षय से ज्यादा अमीर