3000 CR का मालिक, एक फिल्म में की एक्टिंग, सलमान, अक्षय से ज्यादा अमीर
Bollywood Dec 21 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:our own
Hindi
राज कुंद्रा ने एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम
पॉप्युलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिजनेस की दुनिया सेे एक्टिंग वर्ल्ड में एंट्री की है।
Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi
यूटी 69 से राज कुंद्रा ने किया डेब्यू
राज कुंद्रा हाल ही में अपनी बायोपिक यूटी 69 में खुद की भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे।
Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi
रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है UT 69
फिल्म में कुंद्रा की रियल लाइफ को दिखाया गया था, इसमें अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया जाता है। इसके बाद आरोपी को जेल में कई तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।
Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi
राज कुंद्रा की कुल संपत्ति
राज कुंद्रा फिल्मों में आने से पहले कई बिजनेस में हाथ आज़मा चुके हैं। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 3000 करोड़ रुपये है।
Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi
सलमान खान से ज्यादा रईस हैं राज कुंद्रा
राज कुंद्रा की संपत्ति उन्हें भारत के सबसे अमीर लोगों में शुमार करती है, वे सलमान खान (2900 करोड़ ) अक्षय कुमार (2500 करोड़ रुपये) और प्रभास (300 करोड़ रुपये) से ज्यादा अमीर हैं।
Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी हैं पति के बिजनेस में पार्टनर
राज कुंद्रा की ये नेटवर्थ में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की प्रॉपर्टी शामिल है, जो इंडियन प्रीमियर लीग टीम राजस्थान रॉयल्स के ज्वाइंट होल्डर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राज कुंद्रा के बिजनेस
राज कुंद्रा Groupco Developers और TMT Global के भी मालिक हैं। उन्होंने कई बिजनेस में इंवेस्ट किया है।
Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi
इंटरनेट बिजनेस से जुड़े हैं Raj Kundra
राज कुंद्रा J L Stream PVT Ltd के सीईओ भी हैं, जो सोशल मीडिया लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को कवर करती है।