Hindi

3000 CR का मालिक, एक फिल्म में की एक्टिंग, सलमान, अक्षय से ज्यादा अमीर

Hindi

राज कुंद्रा ने एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम

पॉप्युलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिजनेस की दुनिया सेे एक्टिंग वर्ल्ड में एंट्री की है। 

Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi

यूटी 69 से राज कुंद्रा ने किया डेब्यू

राज कुंद्रा हाल ही में अपनी बायोपिक यूटी 69 में  खुद की भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे।

Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi

रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है UT 69

फिल्म में कुंद्रा की रियल लाइफ को दिखाया गया था, इसमें अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया जाता है। इसके बाद आरोपी को जेल में कई तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।

Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi

राज कुंद्रा की कुल संपत्ति

राज कुंद्रा फिल्मों में आने से पहले कई बिजनेस में हाथ आज़मा चुके हैं। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 3000 करोड़ रुपये है।

Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi

सलमान खान से ज्यादा रईस हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा की संपत्ति उन्हें भारत के सबसे अमीर लोगों में शुमार करती है, वे सलमान खान (2900 करोड़ ) अक्षय कुमार (2500 करोड़ रुपये) और प्रभास (300 करोड़ रुपये) से ज्यादा अमीर हैं।

Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी हैं पति के बिजनेस में पार्टनर

राज कुंद्रा की ये नेटवर्थ में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की प्रॉपर्टी शामिल है, जो इंडियन प्रीमियर लीग टीम राजस्थान रॉयल्स के ज्वाइंट होल्डर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राज कुंद्रा के बिजनेस

राज कुंद्रा Groupco Developers और TMT Global के भी मालिक हैं। उन्होंने कई बिजनेस में इंवेस्ट किया है।

Image credits: Raj Kundra instagram
Hindi

इंटरनेट बिजनेस से जुड़े हैं Raj Kundra

राज कुंद्रा J L Stream PVT Ltd के सीईओ भी हैं, जो सोशल मीडिया लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को कवर करती है।

Image credits: Raj Kundra instagram

100 करोड़ी फिल्मों की लगाई लाइन, कभी चॉल में रहता था ये Dunki एक्टर

New Year 2024 की पार्टी में Arbaaz Khan ने ऐसे दिया शादी का हिंट

SRK की Dunki में हैं ये 8 बड़ी कमियां, कहीं फिल्म को फ्लॉप ना करा दें?

Viral Pic : क्या Dawood Ibrahim को अमिताभ बच्चन भी ठोकते थे सलाम