100 करोड़ी फिल्मों की लगाई लाइन, कभी चॉल में रहता था ये Dunki एक्टर
Bollywood Dec 21 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
विक्की कौशल का करियर
विक्की कौशल की पहली सैलरी 1500 रुपये महीने की थी । उन्होंने नेशनल अवार्ड जीता है। इसके बाद उन्होंने 100 करोड़ी 5 फिल्मों में काम किया है।
Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi
विक्की कौशल ने किया स्ट्रगल
विक्की कौशल ने इंटरव्यू में बताया था कि उनका जन्म एक चॉल में हुआ था। उनकी फैमिली ने बहुत स्ट्रगल किया है ।
Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi
पड़ोसी के साथ शेयर किया टॉयलेट
"विक्की कौशल का जन्म एक चॉल के 10x10 कमरे में हुआ था, वे अपने पड़ोसियों के साथ बाथरूम शेयर किया था।
Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi
श्याम कौशल के स्ट्रगल से बेटे विक्की को मिली सीख
विक्की कौशल के पिता बॉलीवुड फिल्मों में स्टंट डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरु किया था । हालांकि वे मामूली वेतन पर ही काम करते थे ।
Image credits: Instagram
Hindi
महज 15 सौ रुपए थी पहली सैलरी
विक्की कौशल को एक समय सैलरी के रूप में केवल 1500 रुपये मिलते थे, वे अब वह कथित तौर पर एक फिल्म 20 करोड़ रुपये लेते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की कौशल की डेब्यू मूवी
विक्की कौशल ने Neeraj Ghaywan की मसान ( Masaan ) से अपना करियर शुरु किया था । इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi
विक्की कौशल की 100 करोड़ी फिल्में
विक्की कौशल की कम से कम 5 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। ये मूवी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, राजी, संजू, जरा हटके जरा बचके और सैम बहादुर हैं।
Image credits: Vicky Kaushal instagram
Hindi
डंकी में विक्की कौशल का अहम रोल
विक्की कौशल अब शाहरुख खान स्टारर डंकी में दिखाई दिए हैं। इस मूवी में उनका स्क्रीन टाइम भले ही कम हो, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का ध्यान खींचा है।