अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर इंटरनेट पर वायरल हुई थीं ।
पाकिस्तान की मीडिया की रिपोर्टस की मानें तो दाउद इब्राहिम को जहर दिया गया है, लेकिन इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है ।
दाऊद के करीबी छोटा शकील ने डॉन को ज़हर दिए जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
दाऊद इब्राहिम, पर साल 1993 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीरियल ब्लास्ट करने का आरोप है। तब से ये आतंकी फरार चल रहा है।
एक समय मुंबई में दाउद इब्राहिम का आतंक था। वो फिल्मी सेलेब्रिटी को भी धमकाकर उनसे उगाही करता था। कई बॉलीवुड स्टार उसकी महफिलों में डांस कर चुके हैं।
हाल ही में दाउद इब्राहिम जैसे दिखने वाले शख्स के साथ अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें बिग बी बहुत ही विनम्र मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं ।
दाउद के चेहरे से मैच करती ये तस्वीर तीन साल पहले तब वायरल हुई थी जब जया बच्चन ने कथित ड्रग कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड को निशाना बनाने वालों पर पलटवार किया था।
इसके बाद अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर स्टेटमेंट कर बताया था। यह तस्वीर उनके पिता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक शंकरराव चव्हाण की है।"
वायरल तस्वीर 2010 में क्लिक की गई थी जब अशोक चव्हाण ने राजीव गांधी सी लिंक के कमीशनिंग समारोह में अमिताभ बच्चन से मुलाकात की थी।