Hindi

Dunki के 8 सीन कर देंगे हैरान, लगेगा जैसे '3 इडियट्स' देख रहे हैं

Hindi

1. तापसी पन्नू का एंट्री सीन

'डंकी' में तापसी पन्नू का एंट्री सीन ठीक वैसा ही है, जैसा '3 इडियट्स' में आर. माधवन का है। फर्क इतना है कि तापसी हॉस्पिटल से तो आर. माधवन फ्लाइट से बहाना बनाकर गायब होते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

निराशा के चलते एक सुसाइड

'3 इडियट्स' में अली फजल का किरदार निराशा हाथ लगने के बाद फांसी लगा लेता है। वहीं 'डंकी' में विक्की कौशल का किरदार निराश होकर खुद को आग के हवाले कर देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

श्मशान घाट में लेक्चर

3 इडियट्स में अली फजल के किरदार को दफनाते वक्त आमिर खान बोमन ईरानी को लेक्चर देते हैं । वहीं 'डंकी' में शाहरुख़ खान विक्की कौशल के किरदार के दाह संस्कार के वक्त भाषण देते दिखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्लासरूम में मोनोलॉग

'3 इडियट्स' में आमिर खान जब बुक्स उठाने क्लासरूम में जाते हैं तो इंग्लिश में एक मोनोलॉग बोलते हैं, जो काफी फनी है। ऐसा ही एक मोनोलॉग विक्की कौशल को 'डंकी' में बोलते देखा गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

दोस्तों का एक जगह इकठ्ठा होना

'3 इडियट्स' की शुरुआत में चतुर के बुलावे पर राजू और फरहान अपने कॉलेज पहुंचते हैं। इसी तरह 'डंकी' की शुरुआत में मन्नू के बुलावे पर हार्डी, बल्ली और बुग्गू दुबई में मिलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान का कन्फेशन वाला सीन

'डंकी' में अदालत वाले एक सीन में शाहरुख़ खान जज के सामने सच्चाई पर टिके रहते हैं। यह सीन वैसा ही है, जैसे '3 इडियट्स' में राजू यानी शरमन जोशी इंटरव्यू के दौरान सच पर अडिग रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बोमन ईरानी का किरदार

बोमन ईरानी '3 इडियट्स' में प्रोफ़ेसर वीरू सहस्त्रबुद्धे बने हैं, जो इंजीनियरिंग पढ़ाते हैं। वहीं, 'डंकी' में उनका किरदार इंग्लिश पढ़ाने वाले टीचर गीतू गुलाटी का है।

Image credits: Social Media
Hindi

'डंकी' और 'पीके' में समानता

जिस तरह 'पीके' में आमिर खान एक ट्रांजिस्टर लेकर अपना रिमूट ढूंढने नकलते हैं। वैसे ही 'डंकी' में शाहरुख़ खान एक रेडियो लेकर अपने दोस्त की तलाश में निकलते हैं।

Image credits: Social Media

डंकी के लिए शाहरुख ने ली इतनी रकम, जानिए बाकी स्टार्स ने कितनी ली Fees

क्या है Dunki? शाहरुख़ खान की फिल्म देखने से पहले जान लीजिए मतलब

100 की जगह 99 ऊंट आए तो इस एक्टर ने कैंसिल कर दी थी शूटिंग

31 साल में SRK ने BOX OFFICE पर कमाए 3700 CR+, बनाए 2 धांसू रिकॉर्ड