Hindi

क्या है Dunki? शाहरुख़ खान की फिल्म देखने से पहले जान लीजिए मतलब

Hindi

रिलीज हुई शाहरुख़ खान की फिल्म 'Dunki'

शाहरुख़ खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'Dunki' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। SRK के अलावा तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी और विक्की कौशल की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

चार दोस्तों की कहानी है 'Dunki'

'डंकी' चार दोस्तों हार्डी (शाहरुख़ खान), मन्नू (तापसी पन्नू), बल्ली (अनिल ग्रोवर) और बुग्गू (विक्रम कोचर) की कहानी है, जो लंदन जाने के लिए बेताब हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर 'Dunki' का मतलब क्या होता है?

जबसे 'Dunki' का टाइटल अनाउंस हुआ है, तभी से लोगों के मन में बेताबी है कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या होता है? हालांकि, फिल्म देखने के बाद आप इससे भलीभांति परिचित हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

गधा नहीं, लेकिन गधे से ही जुड़ा हुआ है 'Dunki' का अर्थ

Dunki का अर्थ गधा नहीं है, क्योंकि गधे को अंग्रेजी में Donkey कहा जाता है। लेकिन Dunki का अर्थ असल में गधे से ही जुड़ा हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर क्या है Dunki का असली मतलब?

Dunki आम बोलचाल में Donkey Route को कहा जाता है। यह बिना वीजा अवैध रूप से सरहदें पार कर दूसरे देश में घुसने का तरीका है और इस तरीके को आजमाने वालों को डंकर कहा जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

Dunki मार लंदन जाते हैं फिल्म के मुख्य किरदार

फिल्म के मुख्य किरदार हार्डी, मन्नू, बुग्गू डंकी मारकर लंदन जाते है, जहां से हार्डी को वापस भेज दिया जाता है। लेकिन मुन्नू, बुग्गू को भारत लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म है 'Dunki'

'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। गौरी खान और ज्योति देशपांडे के साथ वे इस फिल्म के निर्माता भी हैं। कहानी हिरानी ने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लन के साथ मिलकर लिखी है।

Image Credits: Social Media