बॉबी देओल की ANIMAL ने भाई सनी की ग़दर 2 को पछाड़ा, जानें कितनी कमाई हुई
Bollywood Dec 20 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
'ग़दर 2' से आगे निकली 'एनिमल'
भारत में नेट कलेक्शन में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' से आगे निकल गई है। अब यह इस मामले में तीसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
Image credits: Facebook
Hindi
20वें दिन 'एनिमल' की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'एनिमल' ने 20वें दिन लगभग 5 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही इस फिल्म का नेट कलेक्शन 528.69 करोड़ रुपए हो गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
'ग़दर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन
सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2' 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में लाइफटाइम नेट 525.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
'एनिमल' का अगला टारगेट 'पठान'
'एनिमल' अब शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' के कलेक्शन को पछाड़ने की ओर बढ़ रही है। 'पठान' ने भारत में नेट 543.09 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।
Image credits: Facebook
Hindi
ये चार भारतीय फ़िल्में भी हैं 'एनिमल' से आगे
'एनिमल' से आगे 'पठान' के अलावा जवान, RRR (तेलुगु), KGF Chapter 2 (कन्नड़) और बाहुबली 2 (तेलुगु) हैं। इन फिल्मों ने क्रमशः 640.25 करोड़, 782.2 करोड़, 859.7 करोड़, 1030 करोड़ रुपए कमाए।
Image credits: Facebook
Hindi
'डंकी' रोकेगी 'एनिमल' की रफ़्तार?
21 दिसंबर को शाहरुख़ खान की 'डंकी' रिलीज हो रही है। देखना यह है कि यह फिल्म रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई की रफ़्तार रोक पाती या नहीं।