Hindi

शाहिद कपूर ने खरीदी नई मर्सिडीज, होश उड़ा देगी कीमत

Hindi

शाहिद-मीरा के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन

शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत के पास कई शानदार कारों का कलेक्शन है। इस बीच उन्होंने एक ब्रांड न्यू लग्जरी गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहिद ने खरीदी यह कार

शाहिद ने अब ब्रांड न्यू मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 खरीदी है। इस बात की जानकारी मेबैक इंडिया के ऑफिशियल पेज ने फोटो शेयर कर दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

कार के पास पोज देते हुए नजर आए शाहिद-मीरा

इस फोटो में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कार के पास हाथों में गुडीज लेकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इतनी है कार की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर की इस लग्जरी कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। अब इसकी कीमत सुन सभी हैरान रह गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहिद की कार के हैं शानदार फीचर्स

मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 अपने शानदार फीचर्स और शानदार प्रेजेंस के लिए जानी जाती है। इसमें सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इन सेलेब्स के पास है मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600

शाहिद कपूर से पहले रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और नीतू कपूर आदि सेलेब्स ने भी मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 खरीदी थी।

Image credits: Social Media

भागकर आधी रात की शादी, 24 साल बाद एक्टर से पत्नी ने अचानक मांगा तलाक

क्या SRK के आगे टिक पाएंगे प्रभास,Dunki-Salaar के एक्टर्स में कितना दम

वह डायरेक्टर, जो हर बार ब्लॉकबस्टर देकर तोड़ता है अपना ही रिकॉर्ड

इस एक्ट्रेस ने नसीरुद्दीन, Om Puri को बताया था बदसूरत, NSD छोड़ने कहा