Hindi

क्या SRK के आगे टिक पाएंगे प्रभास,Dunki-Salaar के एक्टर्स में कितना दम

Hindi

शाहरुख खान भारत के टॉप एक्टर

किंग खान की साल 2023 में उम्र 58 साल की है। उन्होंने 1988 में अपना करियर शुरु किया था । उन्हें 8 बार बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर पुरुस्कार मिल चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

किंग खान की सुपरहिट फिल्में

शाहरुख खान ने अपने करियर में दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, मैं हूं ना, मोहब्बतें, जवान, पठान जैसी दर्जनों ब्लाकबस्टर फिल्में दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

किंग खान साउथ में कमज़ोर

शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। हालांकि साउथ में उनकी कोई बड़ी फैन फॉलोइंग नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ के बड़े स्टार हैं प्रभास

प्रभास 44 साल के हैं, उन्होंने साल 2002 में साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । उन्हें सिनेमैरा और नंदी पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास की सुपरहिट मूवी

प्रभास की सुपरहिट फिल्मों में वर्षम,छत्रपति, डार्लिंग, मिस्टर परफेक्ट, योगी बाहुबली, साहो शामिल हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रभास बने पैन इंडिया स्टार

प्रभास ने बाहुबली सीरीज से हिंदी बेल्ट में ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की है। साहो, राधेश्याम, आदिपुरुष जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में भी स्थापित किया है।

Image credits: instagram
Hindi

तापसी पन्नू दे चुकीं सुपरहिट फिल्में

डंकी में तापसी पन्नू ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस ने पिंक, सांड की आंख जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग  का जौहर दिखाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लैमरस और टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं श्रुति हासन

सालार में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन हैं, जिन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। वे बेहद ग्लैमरस डीवा होने के साथ शानदार अदाकारा भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

2023 में ट्रेंड रहे विक्की कौशल, धर्मेंद्र

डंकी में विक्की कौशल, धर्मेंद्र जैसे मंझे हुए कलाकार अपनी मौजूदगी से फिल्म की स्टार वैल्यू बढ़ाएंगे ।

Image credits: Social Media
Hindi

पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू की बड़ी फैन फॉलोइंग

सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का एक्साइमेंट बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

Image credits: social media
Hindi

सालार और डंकी की बंपर बुकिंग

सालार और डंकी की एडवांंस बुकिंग शुरु हो गई है। हिंदी बेल्ट में डंकी तो साउथ इंडस्ट्री में सालार की बंपर एडवांस टिकट बुक हुई हैं।  दोनों ही फिल्में दर्शकों का भरपूर एंटरटेन करेंगी  

Image credits: social media

वह डायरेक्टर, जो हर बार ब्लॉकबस्टर देकर तोड़ता है अपना ही रिकॉर्ड

इस एक्ट्रेस ने नसीरुद्दीन, Om Puri को बताया था बदसूरत, NSD छोड़ने कहा

ये हैं दाऊद इब्राहिम की Ex-गर्लफ्रेंड? जिसके लिए डॉन ने किया था मर्डर

इन 12 फिल्मों ने डुबाई दिग्गजों की लुटिया, लगवा दिया महाफ्लॉप का ठप्पा