राजकुमार हिरानी 5 साल के अंतराल के बाद बतौर डायरेक्टर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके लीड हीरो शाहरुख़ खान हैं।
डायरेक्टर के तौर पर राजू हिरानी की अभी तक 5 फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं। खास बात यह है कि पांचों की पांचों फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। उन्होंने अब तक एक भी फ्लॉप नहीं दी है।
राजू हिरानी का रिकॉर्ड देखें तो हर फिल्म का कलेक्शन पिछली फिल्म से ज्यादा ही रहा है। 2003 में जब वे संजय दत्त के साथ 'मुन्नाभाई MBBS' लाए तो इस फिल्म ने 23.13 करोड़ रुपए कमाए थे।
2006 में राजू हिरानी की दूसरी फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' ने 74.88 करोड़ रुपए कमाए थे, जो कि इससे पिछली फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा है।
राजू हिरानी की तीसरी फिल्म '3 इडियट्स' (2009) आमिर खान के साथ थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 202.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
राजकुमार हिरानी की चौथी फिल्म 'पीके' (2014) ने बॉक्स ऑफिस पर 340.8 करोड़ रुपए कमाए। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर खान थे।
राजू ईरानी की सबसे कमाऊ फिल्म 'संजू' 2018 में रिलीज हुई। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 342.53 करोड़ रुपए की कमाई की।
हिरानी के पिछले रिकॉर्ड्स और शाहरुख़ खान की फिल्मों की परफॉर्मेंस को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 'डंकी' 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़कर हिरानी की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हो सकती है।