Hindi

वह डायरेक्टर, जो हर बार ब्लॉकबस्टर देकर तोड़ता है अपना ही रिकॉर्ड

Hindi

फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे राजू हिरानी

राजकुमार हिरानी 5 साल के अंतराल के बाद बतौर डायरेक्टर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी नई फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके लीड हीरो शाहरुख़ खान हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

राजू हिरानी की अभी तक सभी फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रहीं

डायरेक्टर के तौर पर राजू हिरानी की अभी तक 5 फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं। खास बात यह है कि पांचों की पांचों फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। उन्होंने अब तक एक भी फ्लॉप नहीं दी है।

Image credits: Facebook
Hindi

हर बार बढ़ा राजू हिरानी की फिल्म का कलेक्शन

राजू हिरानी का रिकॉर्ड देखें तो हर फिल्म का कलेक्शन पिछली फिल्म से ज्यादा ही रहा है। 2003 में जब वे संजय दत्त के साथ 'मुन्नाभाई MBBS' लाए तो इस फिल्म ने 23.13 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

तीन गुना से ज्यादा थी राजू हिरानी की दूसरी फिल्म की कमाई

2006 में राजू हिरानी की दूसरी फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' ने 74.88 करोड़ रुपए कमाए थे, जो कि इससे पिछली फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा है।

Image credits: Facebook
Hindi

राजू हिरानी की तीसरी फिल्म 200 करोड़ के पार पहुंचीं

राजू हिरानी की तीसरी फिल्म '3 इडियट्स' (2009) आमिर खान के साथ थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 202.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

राजकुमार हिरानी की चौथी फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा कमाए

राजकुमार हिरानी की चौथी फिल्म 'पीके' (2014) ने बॉक्स ऑफिस पर 340.8 करोड़ रुपए कमाए। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर खान थे।

Image credits: Facebook
Hindi

रणबीर कपूर के साथ राजू हिरानी ने सबसे कमाऊ फिल्म दी

राजू ईरानी की सबसे कमाऊ फिल्म 'संजू' 2018 में रिलीज हुई। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 342.53 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Facebook
Hindi

SRK की 'डंकी' तोड़ेगी रणबीर कपूर की 'संजू' का रिकॉर्ड?

हिरानी के पिछले रिकॉर्ड्स और शाहरुख़ खान की फिल्मों की परफॉर्मेंस को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 'डंकी' 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़कर हिरानी की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हो सकती है।

Image Credits: Facebook