SRK की Dunki का बजा डंका, ओपनिंग डे पर कमाएगी इतने करोड़ !
Bollywood Dec 19 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
21 दिसंबर को रिलीज़ होगी डंकी
'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख खान की तीसरी रिलीज डंकी 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। बीते दिनों इसकी एडवांस बुकिंग शुरु हुई थी ।
Image credits: instagram
Hindi
एसआरके ने की फैंस से अपील
शाहरुख खान ने 'डंकी' की एडवांस बुकिंग विंडो खुलने की इंफर्मेशन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी । एक्टर ने फैंस जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक कराने की अपील की थी ।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीप्लेक्स में हाउसफुल हुए शो
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की मूवी के लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन में 65 हजार से ज्यादा टिकट बुक किए गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डंकी ने एडवांस बुकिंग से जुटाए इतने करोड़
सैकनिल्क के मुताबिक 'डंकी' के ओपनिंग डे के लिए डेढ़ लाख टिकट में बुक हो चुके हैं । रेड चिली और हिरानी की कंपनी ने इससे 5 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डंकी पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई
डंकी के लिए एडवांस बुकिंग का ट्रेंड भी सामने आ चुका है। राजकुमार हिरानी की फिल्म ओपनिंग डे पर 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी लैंग्वेज में रिलीज़ हुई थी पठान- जवान
पठान,र जवान के मुकाबले शाहरुख की डंकी के लिए उतना क्रेज देखने नहीं मिल रहा है। दरअसल SRK की पिछली दो रिलीज़ एक्शन फिल्में कई भाषाओं में एक साथ शूट हुई थी । डंकी के साथ ऐसा नहीं है।
Image credits: Red Chillies Entertainment
Hindi
कॉमेडी, इमोशनल फिल्म है डंकी
डंकी एक फैमिली ड्राम मूवी है, जब तक ये रिलीज नहीं हो जाती है, दर्शक रिव्यू के बाद फिल्म देखने के विए पहुंचेगे।