Hindi

इन 4 फिल्मों ने इस साल भारत में 500 करोड़+ कमाए, साउथ की एक भी नहीं

Hindi

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बंपर चलीं 4 भारतीय फ़िल्में

2023 में 4 भारतीय फ़िल्में ऐसी आईं, जिनकी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई हुई है। ये फ़िल्में 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन के आंकड़े को पार कर गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस बार 500 करोड़ कमाने वाली सभी फ़िल्में बॉलीवुड से

इस साल जिन 4 फिल्मों ने भारत में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है, वे सबकी सब बॉलीवुड की फ़िल्में हैं। साउथ इंडियन सिनेमा की एक भी फिल्म इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सबसे पहले शाहरुख़ खान की 'पठान' इस क्लब में पहुंचीं

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए के क्लब में सबसे पहले शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' पहुंची, जिसने भारत में नेट 543 करोड़ और ग्रॉस 657.5 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल की 'ग़दर 2' 500 करोड़ क्लब की साल की दूसरी फिल्म

सनी देओल की 'ग़दर 2' ने भारत ने नेट 525.7 करोड़ और ग्रॉस 620.5 करोड़ रुपए की कमाई की। यह इस साल 500 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली दूसरी फिल्म है।

Image credits: Social Media
Hindi

500 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली तीसरी फिल्म 'जवान'

शाहरुख़ खान की 'जवान' भारत में 500 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली इस साल की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म ने भारत में नेट 640.25 करोड़ और ग्रॉस 760 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

Image credits: Social Media
Hindi

'एनिमल' 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली साल की चौथी फिल्म

इस साल 500 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली 'एनिमल' चौथी फिल्म है। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 512.44 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 611 करोड़ रुपए हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

साउथ की दो फ़िल्में 500 करोड़ क्लब से चुकीं

रजनीकांत स्टारर 'जेलर' और थलापति विजय स्टार 'Leo' 500 करोड़ क्लब से चूक गईं। दोनों फिल्मों ने क्रमशः भारत में नेट नेट 348.55 CR, 341 CR और ग्रॉस 408.5 CR, 401.9 CR कमाए।

Image credits: Social Media

दाऊद इब्राहिम को पसंद थी ऋषि कपूर की यह फिल्म, 2 बार उनसे मिला भी था

2023 में एक और फिल्म ने कमाए 100 CR, इस क्लब में पहले मौजूद ये 12 मूवी

इन 9 एक्टर्स ने जी अंडरवर्ल्ड की लाइफ, दाऊद इब्राहिम बन मचाया तहलका

इन 10 फिल्मों ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की, 2 जवान से भी 10 गुना कमाऊ