खबर है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को किसी ने खाने में जहर दिया था, जिसके बाद उसे करांची के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई।
दाऊद इब्राहिम ने ऋषि कपूर से मुलाक़ात की थी। वह भी एक बार नहीं, बल्कि दो बार। इस बात का खुलासा ऋषि कपूर की बायोग्राफी 'खुल्लमखुल्ला' में किया गया है।
1988 में जब ऋषि कपूर दोस्त बिट्टू आनंद के साथ दुबई गए थे, तब वे पहली बार दाऊद से मिले थे। एक अनजान शख्स ने एयरपोर्ट पर उतरते ही फोन पर ऋषि की बात दाऊद से कराई थी।
फोन पर दाऊद ने ऋषि का वेलकम किया और उन्हें चाय पीने के लिए होटल बुलाया। रोल्स रॉयस से ऋषि और उनके दोस्त बिट्टू आनंद को होटल ले जाया गया, जहां वे दाऊद से मिले।
ऋषि के मुताबिक़, दाऊद ने सूट पहना था। वह शराब नहीं पीता था, इसलिए चाय का इंतजाम किया गया और 4 घंटे तक चाय पर उन दोनों की चर्चा हुई थी।
ऋषि ने बताया कि दाऊद ने उन्हें कई बातें बताई थीं। यहां तक कि यह भी दाऊद ने उनसे शेयर किया था कि मुंबई में एक आदमी को अल्लाह की मुखालफत करने की वजह से उसने मार दिया था।
दाऊद इब्राहिम ने ऋषि को बताया था कि उसे उनकी फिल्म 'तवायफ' बहुत पसंद थी। इसकी वजह मात्र इतनी थी कि फिल्म में ऋषि के किरदार का नाम दाऊद था।
ऋषि कपूर के मुताबिक़, जब उन्हें दाऊद का इनविटेशन मिला तो वे हैरान थे। वहीं, जब वे उससे मिलने जा रहे थे तो उन्हें डर लग रहा था। हालांकि, मुलाक़ात के बाद उनका डर ख़त्म हो गया था।
ऋषि ने बुक में खुलासा किया है कि 1989 में जब वे पत्नी नीतू के साथ दुबई की एक शॉप पर थे, तब दाऊद उनसे टकरा गया था।