रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल 1 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अपने तीसरे वीकेंड में भी फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।
एनिमल ने अपने 16 दिनों में भारत में कुल 497.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के 17वें दिन के शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिल्म ने भारत में कुल 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। एनिमल ने भारत में कुल 512.94 करोड़ रुपये कमाए हैं।
वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 830 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो गई है।
शाहरुख खान की जवान 640 करोड़ रुपये और पठान 540 करोड़ रुपये कमाए थे। अकेले किंग खान की मूवी ने भारत में 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
वहीं सनी देओल की गदर 2 ने भारत में 524 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद एनिमल 500 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
इसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय और शक्ति कपूर भी लीड रोल में हैं,
हालिया ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह के बाद संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल तीसरी फिल्म है।
2019 में शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह संदीप रेड्डी वांगा की पहली हिंदी फिल्म है। ये 2017 की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल रीमेक थी, जो उनके डायरेक्शन में पहली फिल्म थी।