Hindi

Animal ने 17 वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई, Jawan,पठान के पहुंची इतने करीब

Hindi

एनिमल की बंपर कमाई जारी

रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल 1 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अपने तीसरे वीकेंड में भी फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल की 16 दिनों की कमाई

एनिमल ने अपने 16 दिनों में भारत में कुल 497.94 करोड़ रुपये की कमाई की  थी।

Image credits: instagram
Hindi

17वें दिन एनिमल की कमाई

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के 17वें दिन के शुरुआती रुझानों के अनुसार, फिल्म ने भारत में कुल 15 करोड़ रुपये की  कमाई की है। एनिमल ने भारत में  कुल 512.94 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

 वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 830 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

एसआरके की दो फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई

शाहरुख खान की जवान 640 करोड़ रुपये  और पठान  540 करोड़ रुपये  कमाए थे। अकेले किंग खान की मूवी ने भारत में 1200 करोड़  से ज्यादा की कमाई  की है।

Image credits: instagram
Hindi

500 करोड़ कमाने वाली चौंथी फिल्म

वहीं सनी देओल की गदर 2 ने भारत में  524 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद एनिमल 500 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

एनिमल की स्टार कास्ट

इसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय और शक्ति कपूर भी लीड रोल में हैं, 

Image credits: Facebook
Hindi

संदीप रेड्डी वांगा बॉलीवुड में कर रहे कमाल

हालिया ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह के बाद संदीप रेड्डी वांगा की  एनिमल तीसरी फिल्म है।

Image credits: Facebook
Hindi

अर्जुन रेड्डी के बाद बनाई कबीर सिंह अब एनिमल ने रचा इतिहास

2019 में शाहिद कपूर स्टारर  कबीर सिंह संदीप रेड्डी वांगा की पहली हिंदी फिल्म है।  ये 2017 की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की ऑफिशियल रीमेक थी, जो उनके डायरेक्शन में पहली फिल्म थी।

Image credits: Facebook

70 CR का फाइट सीन, इन 5 फिल्मों के Climax पर खर्च हुए 165 करोड़

Dunki vs Salaar : SRK ने एडवांस बुकिंग में दी प्रभास को ज़ोरदार पटकनी

ऐश्वर्या राय से बदला लेने सलमान खान ने उठाया था भयानक कदम! पर हुए फेल

SRK की Dunki का अनोखा रिकॉर्ड, Gaiety इतिहास में पहली बार होगा ये काम