Dunki vs Salaar : SRK ने एडवांस बुकिंग में दी प्रभास को ज़ोरदार पटकनी
Bollywood Dec 18 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
SRK की डंकी की रिलीज़
शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की डंकी 21 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है । ये साल 2023 में किंग खान की तीसरी फिल्म है
Image credits: instagram
Hindi
ओपनिंग डे पर हुई बंपर बुकिंग
डंकी ( Dunki ) की एडवांस बुकिंग में 1.4 लाख टिकट बिक गए हैं। शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की मूवी ने ओपनिंग डे पर कुल 5 करोड़ की कमाई की है।
Image credits: instagram
Hindi
एक्सपर्ट ने शेयर की रिपोर्ट
मार्केट एक्सपर्ट रमेश बाला ने रविवार रात ट्वीट किया, "एक मास एक्शन फिल्म नहीं होने के बावजूद, #SRK की #Dunki ने पहले ही 100K टिकटें बेच दी हैं।"
Image credits: instagram
Hindi
डंकी की स्टार कास्ट
संजू फेम राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और ज्योति सुभाष लीड रोल में हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डंकी ने हिंदी बेल्ट में बजाया डंका
Sacnilk.com रिपोर्ट के मुताबिक, यह 4.45 करोड़ का कलेक्शन केवल 2डी फॉर्मेट में हिंदी शो के लिए है।
Image credits: Red Chillies Entertainment
Hindi
डंकी बनाम सालार
शाहरुख खान की डंकी प्रभास-स्टारर सालार: सीजफायर से टकराएगी, जो एक दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
हिंदी बेल्ट में सालार की कमाई
पोर्टल Sacnilk.com पर एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक सालार के हिंदी वर्जन के लिए 55 लाख के 16000 टिकट बेचे गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डंकी से पिछड़ी सालार
सालार की कुल 125.8K टिकटों की बिक्री के बाद कुल प्री-सेल लगभग 3 करोड़ रुपये बताई गई है, जबकि तेलुगु शो के लिए एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है।