ऐश्वर्या राय से बदला लेने सलमान खान ने उठाया था भयानक कदम! पर हुए फेल
Bollywood Dec 18 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने पर मिला था चांस
आपको बता दें कि सलमान खान ने स्नेहा उल्लाल को फिल्म लकी में चांस दिया था। उन्हें चांस देने की सबसे बड़ी वजह थी उनका ऐश्वर्या राय की तरह दिखना।
Image credits: instagram
Hindi
इसलिए उठाया था सलमान खान ने फायदा
सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर 4 साल चला और फिर ब्रेकअप हो गया। स्नेहा उल्लाल, ऐश्वर्या की तरह दिखती थी और सलमान ने फायदा उठाया।
Image credits: instagram
Hindi
स्नेहा उल्लाल को डेब्यू से पहले मिली हाईप
ऐश्वर्या राय की तरह दिखने के कारण स्नेहा उल्लाल को फिल्म लकी की रिलीज से पहले खूब हाईप मिली थी। ऐश्वर्या की तरह दिखने की वजह से स्नेहा को इसी तरह पेश किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
स्नेहा उल्लाल को देख चौंक गया था बॉलीवुड
डेब्यू से पहले सामने आई स्नेहा उल्लाल की फोटो देख बॉलीवुड चौंक गया था। ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा को देखकर किसी को यकीन तक नहीं हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
स्नेहा उल्लाल का फ्लॉप करियर
ऐश्वर्या राय की तरह हमशक्ल होने के बाद भी स्नेहा उल्लाल को फायदा नहीं मिला था। उनकी डेब्यू फिल्म लकी सुपरफ्लॉप रही थी। लकी के बाद वो कुछ और फिल्मों में दिखी।
Image credits: instagram
Hindi
साउथ फिल्मों में किया स्नेहा उल्लाल ने काम
बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद स्नेहा उल्लाल साउथ फिल्मों में काम किया। 2008 में तेलुगु फिल्म उल्लासंगा उत्साहंगासे स्नेहा ने डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्मों में एक्टिव है स्नेहा उल्लाल
स्नेहा उल्लाल अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वे 2015 के बाद 2022 में फिल्म लव यू लोकतंत्र में नजर आईं थीं। कहा जाता है कि एक बीमारी के कारण वे अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाती थी।