बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास, अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है, अपने टैलेंट और कठोर मेहनत के दम पर बड़ी स्टार बन गईं हैं ।
प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था ।
Vogue India के साथ एक इंटरव्यू में, प्रियंका ने कहा, “मैं किसी भी चीज़ या किसी को नहीं जानती थी। डायरेक्टर ने मुझ पर चिल्लाते थे, मुझे फिल्मों से निकाला गया, लेकिन मैं डटी रही
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में JIO MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में शिरकत की थी। यहां एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया ।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि, एक बार तो को- एक्टर ही उन पर हावी होने की कोशिश कर रहा था । वे इस तरह कामों को सपोर्ट नहीं करती हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने उस एक्टर का नाम तो नहीं बताया, लेकिन ये जरुर कहा कि वे प्रोड्यूसर के पास गईं थी। उन्होंने पूरी बात भी बताई थी ।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वे उस एक्टर की फैन हैं, उनके साथ काम भी कर रहीं थीं। लेकिन कोई मेरी लाइन मुझे अपनी तरह से कहने को कहे तो ये बरदाश्त नहीं है।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि, ये बात इतनी बढ़ गई थी कि शूटिंग रोक दी गई, सभी लोग वापस होटल में लौट गए। डायरेक्टर ने फिर एक बार फिर सभी को सीन को पढ़ा ।पढ़ने को कहा था ।
सीन को रीडिंग के दौरान एक बार फिर अच्छा माहौल बना गया था । सीन को अगले दिन शूट किया गया और यह अद्भुत था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी।
प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले ये भी जानकारी दी थी कि वह जब वह अमेरिका में थीं तो स्कूल में भी उन्हें परेशान किया जाता था ।
प्रियंक चोपड़ा ने तमाम मुश्किलों के बावजूद कभी हार नहीं मानी । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति अब 620 करोड़ रुपये है।
ऐश्वर्या रॉय बच्चन ( 850 करोड़ ) के बाद प्रिंयका चोपड़ा को भारत की दूसरी सबसे रईस एक्ट्रेस बताया जाता है।